News Image
Money Control

9 दिन में 28% गिरा शेयर, गोल्डमैन सैक्स ने कहा- यही खरीदारी का मौका, 78% तक मिल सकता है रिटर्न

Published on 05/08/2025 10:08 AM

PNB Housing Finance Shares: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि हालिया गिरावट के बाद अब यह शेयर निवेश के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। ब्रोकरेज ने PNB हाउसिंग के शेयरों पर अपनी 'Buy' (खरीदें) की रेटिंग को बरकरार रखा है और इसका टारगेट प्राइस 1,386 रुपये तय किया है। यह इसकी मौजूदा कीमत से 78% ऊपर है।

बता दें कि पिछले नौ ट्रेडिंग सेशंस में कंपनी के शेयरों में 28% तक की गिरावट देखी गई है। खासतौर पर शुक्रवार 1 अगस्त को स्टॉक में 18% की बड़ी गिरावट आई थी, जब कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ गिरीश कौसगी ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया।

इस गिरावट के चलते PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयर F&O बैन में चले गए हैं, जिसका मतलब है कि निवेशक इसमें नई फ्यूचर्स या ऑप्शन पोजीशन नहीं बना सकते।

गोल्डमैन सैक्स का नजरिया

गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि MD और CEO के इस्तीफे के बावजूद कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी (लाभप्रदता) पर कोई गंभीर असर नहीं पड़ा है। फर्म ने कहा है कि शेयर में आई गिरावट "ओवरडन" यानी बहुत अधिक है और यह अब वैल्यूएशन के लिहाज से एक मजबूत एंट्री पॉइंट प्रदान करता है।

रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच कंपनी की अर्निंग में 15% CAGR की दर से बढ़ोतरी हो सकती है। निकट भविष्य में निवेशकों की नजरें कंपनी के तिमाही नतीजों और नए MD एवं CEO की नियुक्ति पर टिकी होंगी।

गोल्डमैन सैक्स ने बताया कि वह तीन कारणों के चलते इस शेयर पर अभी भी आशावादी बना हुआ है-

स्थिर असेट क्वालिटी: कंपनी की लोन बुक में बैड लोन का अनुपात अब भी नियंत्रण में है।

बढ़ती लेंडिंग स्प्रेड्स: बढ़ते कॉम्पिटीशन के बावजूद, कंपनी ने लोन पर मार्जिन बढ़ाया है।

अफोर्डेबल हाउसिंग और उभरते बाजारों में डिस्बर्समेंट ग्रोथ: छोटे शहरों और मिड-सेगमेंट में तेजी से कर्ज बांटे जा रहे हैं।

शेयर की मौजूदा स्थिति

सोमवार 4 अगस्त को PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 3.5% की गिरावट के साथ ₹779.90 पर बंद हुए। पिछले एक महीने में स्टॉक में 30% की गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- IndusInd Bank को मिल गया अपना नया सीईओ, इस दिन से संभालेंगे जिम्मेदारी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।Tags: #share marketsFirst Published: Aug 05, 2025 10:08 AMहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।