Published on 05/08/2025 09:06 AM
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
भारत के विदेश मंत्रालय ने डॉनल्ड ट्रंप को मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत को आप डरा धमका नहीं सकते । पहले अपने गिरेबान में झांकिए, फिर बात करिए। कच्चे तेल के लिए लड़ाइयों का US का इतिहास रहा है। भारत अपने हित के लिए रूस से तेल खरीदता है। ट्रंप ये फैसला नहीं करेंगे कि हम कहां से तेल खरीदें। डॉनल्ड ट्रंप को समझना होगा कि उनके चाहने से दुनिया नहीं चलेगी। ट्रंप से पहले भी दुनिया थी, उनके बाद भी रहेगी। वैसे भी अगस्त के महीने में भारत कहां झुका है। भारत एक मजबूत और सशक्त देश है और अब ये साफ है कि ये डॉनल्ड ट्रंप की खीज है। भारत से अच्छी डील नहीं कर पाने की खीज दिख रही है। थोड़ा बाजार निराश होगा लेकिन ये भी सह लेंगे। इस समय भारत की संप्रभुता सबसे ऊपर है।
नया भारत झुकेगा नहीं
भारत और अमेरिका के रिश्ते अब एक नए निचले स्तर पर हैं, लेकिन रिश्ते निभाने के लिए दो पक्षों की जरूरत है। कोई भी रिश्ता तभी चलेगा जब दोनों भागीदार हों। अमेरिका को भारत की उतनी ही जरूरत है जितनी हमें उनकी। अब समय आ गया है हमें थोड़ा और आत्मनिर्भर होना होगा। हमें भी अब AI, रोबोटिक्स जैसे क्षेत्रों में काम बढ़ाना होगा। इस समय अमेरिका का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट है उनकी टेक कंपनियां। इसमें कोई शक नहीं है कि US के पास दुनिया के सबसे अच्छे कारोबारी हैं। अब समय आ गया है कि हम भी उस दिशा में काम करें। केवल बयानबाजी से काम नहीं चलेगा, एक्शन भी लेना होगा। अब एक बात के लिए तैयार हो जाइए, ये मामला यहां नहीं रुकेगा। डॉनाल्ड ट्रंप अब शायद और उल-जुलूल बयान देंगे। बाजार भी शायद अब उन पर प्रतिक्रिया देना बंद करेगा, लेकिन हमारी दिक्कत ट्रंप नहीं, हमारी दिक्कत नतीजे हैं। अगर नतीजों में सुधार हुआ तो बाजार फिर चलेगा।
बाजार: अब क्या हो रणनीति?
कल निफ्टी ने सीरीज के पहले दिन के निचले स्तर को बचाया। पिछले 2 दिन का निचला स्तर 24,535 और 24,554 रहा है। अगर सीरीज के पहले दिन का शिखर निकला तो बड़ा पॉजिटिव होगा। सीरीज के पहले दिन का उच्च स्तर 24,784 था । कल मिडकैप में शानदार वापसी देखने को मिली। इस समय चुनिंदा शेयरों में बने रहने की रणनीति काम कर रहा है। कल भी देखिए, लगभग सभी बड़े शेयरों पर रणनीति सही पड़े।
इस बाजार में घाटे वाले शेयरों से निकलें और अच्छी कंपनियों में निवेश बढ़ाएं। सबसे बड़ा उदाहरण रहा Delhivery जो बार-बार हमारी लिस्ट में आया। जिनको ट्रेडिंग करनी ही है सिर्फ वही ट्रेडर इंडेक्स में ट्रेडिंग करें। आज की ट्रेड लॉन्ग की 25,550 के SL के साथ होगी। आज अगर बड़ा गैपडाउन हो तो तुरंत खरीदें। कल भी FIIs ने कोई शॉर्ट कवरिंग नहीं की। कल हमने बात की थी कि इतनी रैली से शॉर्ट नहीं डरेगा। शॉर्ट कवरिंग के लिए 25,000 को पार करना जरूरी है। एक बार 25,000 पार हो, फिर देखिए शॉर्ट कवरिंग देखने को मिला। कल हम दिन के शिखर पर बंद हुए, आज बाजार का असली टेस्ट है। अगर आज भी दिन के शिखर पर बंद हुए तो बहुत बड़ा पॉजिटिव होगा। इसके बाद कल RBI की मॉनेटरी पॉलिसी से भी पॉजिटिव उम्मीद रहेगी।
निफ्टी पर रणनीति
निफ्टी का पहला सपोर्ट 24,600-24,650 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,500-24,550 (2 दिन का निचला स्तर) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,750-24,800 (सीरीज का हाई) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 24,850-24,900 (ऑप्शन जोन) पर है । अगर गैपडाउन हो तो खुलते ही खरीदें। खरीदारी का सबसे बढ़िया स्तर और पोजीशन जोड़ने का स्तर 24,600-24,650 पर है इसके लिए 24,525 का स्टॉपलॉस लगाए।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
आज इंडसइंड बैंक से ओपनिंग में सपोर्ट मिलेगा, लेकिन इंडसइंड बैंक में ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली आनी चाहिए। HDFC बैंक और ICICI बैंक में खरीदारी आनी जरूरी है। पहला सपोर्ट 55,400-55,500 (कल का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 55,000-55,200 (ऑप्शंस जोन) पर है। पहला रजिस्टेंस 55,700-55,800 (कल का ऊपरी स्तर) पर है , जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56,000-56,100 (ऑप्शंस जोन) पर है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।Tags: #share marketsFirst Published: Aug 05, 2025 9:05 AMहिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।