Published on 19/05/2025 02:51 PM
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार, 19 मई को टेलिकॉम कंपनियों वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और टाटा टेलीसर्विसेज की एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) बकाया माफ करने की याचिका खारिज कर दी। जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने कहा कि याचिकाओं को गलत तरीके से तैयार किया गया है। बेंच ने वोडाफोन की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी से कहा, ''हम इन याचिकाओं से वाकई हैरान हैं, जो हमारे सामने आई हैं। एक मल्टीनेशनल कंपनी से इसकी उम्मीद नहीं की जाती। हम इसे खारिज करेंगे।''
सुप्रीम कोर्ट ने टेलिकॉम कंपनियों की मदद करने की सरकार की इच्छा के रास्ते में आने से इनकार किया। वोडाफोन आइडिया ने अपने एजीआर बकाया के ब्याज, जुर्माने और जुर्माने पर ब्याज के रूप में करीब 30,000 करोड़ रुपये की छूट मांगी है। रोहतगी ने पहले कहा था कि टेलिकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए याचिकाकर्ता कंपनी का अस्तित्व जरूरी है।
Vodafone Idea में सरकार के पास अब 49 प्रतिशत हिस्सेदारी
वोडाफोन आइडिया की ओर से तर्क दिया गया कि AGR फैसले द्वारा लगाई गई बाधाओं के कारण सरकार आगे राहत नहीं दे सकती है। वोडाफोन आइडिया ने अपनी स्पेक्ट्रम देनदारियों को इक्विटी में बदलकर सरकार को हिस्सेदारी दी है। अब कंपनी में सरकार के पास 49% इक्विटी स्टेक है। कंपनी पर अभी भी सरकार का AGR और स्पेक्ट्रम के मामले में 1.95 लाख करोड़ रुपये का बकाया है।वोडाफोन आइडिया ने यह भी कहा है कि सरकार के सपोर्ट के बिना वह वित्त वर्ष 2025-26 से आगे काम नहीं कर पाएगी। उसे दिवालियापन यानि इनसॉल्वेंसी के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।
Airtel ने क्या दिया था तर्क
भारती एयरटेल और भारती हेक्साकॉम ने AGR बकाया मामले में राहत की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में डाली याचिका में तर्क दिया कि बिना छूट के लायबिलिटी जारी रहने से न केवल उनके ऑपरेशंस पर बल्कि पूरे टेलिकॉम सेक्टर पर असर पड़ेगा। याचिका में कहा गया कि ब्याज और जुर्माने के कारण 9,235 करोड़ रुपये की मूल देनदारी बढ़कर 43,980 करोड़ रुपये हो गई है।
जापान के संकेतों पर बढ़ी खरीदारी, HEG और Graphite India के शेयरों में आई 18% तक की तेजी
Vodafone Idea 12 प्रतिशत तक लुढ़का
वोडाफोन आइडिया के शेयर में 19 मई को दिन में 12 प्रतिशत तक गिरावट आई और बीएसई पर कीमत 6.47 रुपये के लो तक चली गई। कंपनी का मार्केट कैप 72,000 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं भारती एयरटेल के शेयर में दिन में लगभग 0.80 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। इसका मार्केट कैप 10.36 लाख करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Tags: #share markets
First Published: May 19, 2025 2:23 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।