News Image
Money Control

Asian Paints का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Catalyst Wealth के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

Published on 15/05/2025 02:39 PM

Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल बंपर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 433 अंकों की मजबूती और सेंसेक्स में करीब 1342 अंकों की जोरदार तेजी देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प, मैक्रोटेक डेवलपर्स, एचएफसीएल, आईआरबी इंफ्रा, नालको, यस बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और केपीआईटी टेक्नोलॉजी के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। जबकि मुथूट फाइनेंस, सीईएसई, परसिस्टेंट सिस्टम्स, टोरेंट पावर, यूनियन बैंक, जुबिलेंट फूड के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24700, 24800 और 24900 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24600, 24500 और 24400 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 54800, 55200 और 55500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 54500, 54200 और 54000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

तीन दिन में 1 एक्सपर्ट ने 10% से ज्यादा रिटर्न कमाया, ये 3 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, जानें किन शेयर पर हैं उनकी निगाहें

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत के शानदार एफएंडओ कॉल्स

DLF Future : खरीदें - 703 रुपये, टारगेट - 740/750 रुपये, स्टॉपलॉस - 685 रुपये

Petronet LNG Future : खरीदें - 322 रुपये, टारगेट - 350 रुपये, स्टॉपलॉस - 312 रुपये

JSPL Future : खरीदें - 964 रुपये, टारगेट - 1000/1020 रुपये, स्टॉपलॉस - 945 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः Asian Paints

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि उन्होंने Asian Paints पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Asian Paints की मई की एक्सपायरी वाली 2300 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। राजेश पालवीय ने कहा कि इसमें 39 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 65 से 75 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इसमें 22 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

Tags: #share markets

First Published: May 15, 2025 2:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।