Published on 06/08/2025 08:45 AM
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
आखिर सवाल ये है कि ट्रंप की दिक्कत क्या है?ट्रंप इस समय बिजनेस नहीं कुछ और कर रहे हैं। फार्मा पर टैरिफ लगाना सबसे बड़ा सेल्फ गोल होगा। मगर बात साफ है वो भारत और चीन पर प्रेशर डाल रहे हैं। आखिर भारत और चीन में ऐसा क्या है?दोनों तेजी से उभरती बड़ी इकोनॉमी हैं जो एक दिन US से बड़ी हो जाएंगी। और एक बात, दोनों देश रूस से कच्चा तेल इंपोर्ट करते हैं. डॉनल्ड ट्रंप चाहते हैं उन्हें Nobel Peace Prize मिले। इसके लिए रूस-यूक्रेन वॉर खत्म होना जरूरी है। शायद उन्हें लगता है भारत और चीन उन्हें इसमें सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। जो भी है, भारत और US के रिश्ते अब सबसे निचले स्तर पर हैं। अगर ये मामला नहीं सुलझा, तो थोड़ी तो अनिश्चितता बढ़ेगी। खास कर IT और फार्मा हमारे दो बड़े सेक्टर हैं जो फॉरेन एक्सचेंज लाते हैं । उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकले। बाजार में थोड़ा अभी संभलकर चलने की जरूरत है ।
बाजार: आज के संकेत
आज बाजार में 5 बड़े संकेत हैं। पहला और सबसे बड़ा: RBI की मॉनेटरी पॉलिसी। RBI से आज भी 25 bps रेट कट की उम्मीद है । वहीं Bajaj Auto, Trent, Hero Moto, Pidilite, BHEL, Divis Lab के रिजल्ट आएंगे। इनमें से डिवीज लैब को छोड़कर बाकी कंपनियों का बड़ा कारोबार भारत में है। तीसरा: डॉनल्ड ट्रंप की 24 घंटे के अंदर भारत पर ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी दी है। 24 में से 12 घंटे बीत चुके हैं, इसका मतलब आज पूरे दिन तलवार लटकी रहेगी । चौथा: FIIs की फिर से F&O में जोरदार बिकवाली रही। FIIs की शॉर्टिंग अब लगभग रिकॉर्ड लेवल पर है । पांचवां: पूरी तरह टेक्निकल– निफ्टी ने 2 बैक-टू-बैक inside days बनाए हैं।
बाजार: सभी संकेतों को कैसे पढ़ें?
RBI ने अपनी तरफ से पूरा साथ दिया है। आज भी 25 bps की रेट कट की उम्मीद रहेगी। बस दिक्कत ये है कि RBI का असलाह भी अब खत्म हो रहा है, लेकिन जो भी है, RBI पॉलिसी को देखकर ही आज फैसला लीजिए। आज इंट्राडे ट्रेड्स की पोजीशन 10 बजे तक काट लें। RBI पॉलिसी के पहले 10-15 मिनट ट्रेड नहीं करें। वैसे भी बैंक निफ्टी पहले से काफी कमजोर हो चुका है। पॉलिसी से ज्यादा शायद FIIs की बिकवाली परेशान कर रही है।
आज नतीजों में बजाज ऑटो, हीरो मोटो और ट्रेंट के नतीजे सबसे अहम हैं। टू-व्हीलर और रिटेल ने अब तक आउटपरफॉर्म किया है। इसलिए यहां निराश करने की कोई जगह नहीं है। डॉनल्ड ट्रंप का आप कुछ नहीं कर सकते, तो वो रिस्क तो आपको लेकर ही चलना होगा। उसमें आप कोई रणनीति भी नहीं बना पाएंगे। FIIs अब 8% लॉन्ग पर हैं, कल भी भारी शॉर्ट बने। कल इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर मिलाकर `5600 Cr की बिकवाली हुई। दिक्कत ये है कि शॉर्ट करने वालों को कोई डर नहीं है। कोई भी रैली 1 दिन से ज्यादा नहीं चल पा रही है। 24,800-25,000 के ऊपर ही शॉर्ट कवरिंग आएगी। अगर पिछले 3 दिन का निचला स्तर टूटा तो मार्केट में ब्रेकडाउन का रिस्क होगा। कुछ समय इंडेक्स में नहीं, शेयरों में फोकस करें ।
निफ्टी पर रणनीति
सबसे अहम सपोर्ट 24,500-24,550 (सीरीज का निचला स्तर) पर है। अगला अहम सपोर्ट 24,100 (200 DMA) पर रहा। पहला रजिस्टेंस 24,700-24,750 (ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 24,800-24,850 पर आया।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
निफ्टी बैंक काफी कमजोर हो गया है। आखिरी बड़ा सपोर्ट 54,800-55,000 पर है। 54,800 के नीचे 54,000 पर ही अगला सपोर्ट हैय़ पहला रजिस्टेंस 55,500-55,700 पर और दूसरा रजिस्टेंस 55,800-56,000 पर है।
Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, फ्लैट हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।Tags: #share marketsFirst Published: Aug 06, 2025 8:45 AMहिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।