News Image
Money Control

CCL Products Share Price: Q4 नतीजों के बाद शेयर को लगे पंख, 14% चढ़ा शेयर, क्या यह है निवेश का सही समय

Published on 06/05/2025 12:06 PM

CCL Products Share Price: कॉफी कंपनी सीसीएल प्रोडक्ट (CCL Products) का शेयर 6 मई को शानदार नतीजों के दम 14 फीसदी की छलांग लगाता नजर आया। कंपनी ने मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सीसीएल प्रोडक्ट्स इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 56.2 फीसदी की बढ़ा।  वहीं रेवेन्यू में 15 फीसदी उछला।

11.37 बजे के आसपास एनएसई पर CCL Products का शेयर 81.30  रुपये यानी 13.72 फीसदी की बढ़त के साथ 674.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आज की इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 9,039 करोड़ रुपये पर पहुंचा।

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सीसीएल प्रोडक्ट्स इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 56.2% उछलकर  101.9 करोड़ रुपये पर पहुंचा है।  पिछले कारोबारी साल की मार्च तिमाही में कंपनी की मुनाफा 65.2 करोड़ रुपये पर रहा था। चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 15% उछलकर 835.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

EBITDA की बात करें तो यह भी साल-दर-साल आधार पर 38.2% बढ़कर 163.28 करोड़ रुपये रही। मार्जिन में भी सालाना आधार पर 300 बेसिस प्वॉइंट का विस्तार देखने को मिला है। पिछले कारोबारी साल की मार्च तिमाही में कंपनी की EBITDA मार्जिन 16.3% थी, जो अब मार्च 2025 तिमाही में बढ़कर 19.5% पर पहुंच चुकी है।बता दें कि कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर ₹5 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।

स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो CCL Products का शेयर 1 हफ्ते में 10.37 फीसदी चढ़ा। जबकि 1 महीने में इसमें 22.95 फीसदी की तेजी देखने को मिली। स्टॉक इंट्राडे में 15.9% की बढ़त के साथ 687 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंचा था जो कि जुलाई 2021 के बाद की सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी है। स्टॉक का 52 वीक हाई 855.00 रुपये पर है, जबकि 52 वीक लो 525.00 रुपये पर है।

CCL Products को 10 एनालिस्ट ने अपने कवरेज लिस्ट में शामिल किया है।  10 में से 2 एनालिस्ट ने स्टॉक पर "खरीदने" की सलाह दी है।  इसके अलावा बाकी 3 एनालिस्ट ने स्टॉक को "होल्ड" करने की सलाह दी है। जबकि 5 एनालिस्ट ने स्टॉक को "आउटपरफॉर्म" रेटिंग दी है।

Indian Hotels Share: मुनाफे में जोरदार उछाल के बाद भी जेफरीज ने टारगेट प्राइस में कटौती, शेयर 3% से ज्यादा टूटा

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

First Published: May 06, 2025 11:43 AM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।