Published on 04/06/2025 03:41 PM
Dealing Room Check: - आज IT और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। दोनों इंडेक्स करीब आधा परसेंट चढ़े। IT कंपनियों ओरेकल फाइनेंशियल में सबसे ज्यादा तीन परसेंट की तेजी दिखी। लेकिन रियल्टी में आज मुनाफावसूली हावी रही। रेलवे शेयरों में आज फर्राटा रफ्तार नजर आई। RVNL करीब 7 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। उधर IRCON और रेलटेल में 12% की जोरदार तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही टीटागढ़, IRFC, RITES और CONCOR में भी रौनक देखने को मिली। दवा के क्लिनिकल ट्रायल फेल होने से SPARC करीब 19 परसेंट टूट गया। वहीं डिस्काउंट पर ब्लॉक डील से ABFRL में 10% का लोअर सर्किट लगा। ये स्टॉक वायदा का टॉप लूजर बना। इधर डीलर्स ने आज जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) और केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
JSW ENERGY
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने एनर्जी सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इसके शेयरों में HNIs की तरफ से आज खरीदारी नजर आई है। इसका ओआई 2.2% बढ़ा है। डीलर्स को लगता है कि स्टॉक में 512-515 रुपये के लक्ष्य संभव हैं। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है।
Axis Securities के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, PB Fintech का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा
KEI INDUSTRIES
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज बैंकिंग सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें घरेलू फंड्स ने खरीदारी की है। इसमें आज शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स को लगता है शेयर में 3700-3725 रुपये के लेवल दिख सकते हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
Tags: #share markets
First Published: Jun 04, 2025 3:41 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।