News Image
Money Control

Defence Stocks: 18 में से 17 डिफेंस शेयर धड़ाम! GRSE, BDL, मझगांव डॉक के भाव 5% तक टूटे, जानें कारण

Published on 11/06/2025 03:44 PM

Defence Stocks: डिफेंस सेक्टर की कंपनियों में आज 11 जून को तगड़ी गिरावट आई। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), भारत डायनेमिक्स (BDL) और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स जैसे दिग्गज डिफेंस शेयरों में 5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि इस गिरावट के पीछे मुख्य वजह मुनाफावसूली है। इसके चलते निफ्टी डिफेंस इंडेक्स आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे अधिक गिरावट वाला इंडेक्स बन गया।

हालांकि इससे पहले मंगलवार 10 जून को निफ्टी डिफेंस इंडेक्स में 1% से ज्यादा तेजी देखने को मिली थी, लेकिन आज की गिरावट के बाद इसने अपनी सारी बढ़त गवां दी। डिफेंस इंडेक्स में शामिल 18 शेयरों में से 17 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा था। सिर्फ इकलौता Cyient DLM का शेयर 3 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा था।

इन Defence Stocks में दिखी सबसे अधिक बिकवाली

डिफेंस शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) के शेयरों में देखने को मिली। DCX सिस्टम्स का शेयर 5 फीसदी तक लुढ़क गया। इसके अलावा जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) और डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज (Dynamatic Technologies) के शेयरों में भी 4.7 फीसदी तक की गिरावट आई।

इसके अलावा GRSE का शेयर 4.15 फीसदी तक टूट गया। डेटा पैटर्न्स इंडिया का शेयर भी 3.53 फीसदी तक लुढ़क गया। भारत डायनेमिक्स का शेयर 3.47 तक फीसदी फिसल गया। मझगांव डॉक और कोचिन शिपयार्ड में 2.6 से 2.7 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

एनालिस्ट्स की राय

मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि डिफेंस सेक्टर में लंबे समय से मजबूत ऑर्डर बुक, क्षमता विस्तार और सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के चलते पॉजिटिव माहौल बना हुआ है। हालांकि हालिया तेजी के चलते शेयरों के वैल्यूएशन ऊंचे हो गए हैं, जिससे मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।

पिछले दो महीनों से तेजी

निफ्टी डिफेंस इंडेक्स में अप्रैल से अब तक करीब 42 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इसकी मुख्य वजह इन कंपनियों की मजबूत ऑर्डर बुक, रूस-यूक्रेन युद्ध, भारत-पाक तनाव और यूरोपीय देशों के डिफेंस बजट में बढ़ोतरी रही।

रक्षा मंत्रालय ने पिछले महीने एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) प्रोग्राम के लिए नए एग्जिक्यूशन मॉडल को मंजूरी मिली थी, जिससे प्राइवेट और पब्लिक दोनों कंपनियों को बराबरी का मौका मिल पाया। इस खबर से डिफेंस शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ें- IEX Share News: आईईएक्स के शेयर क्रैश, अचानक 10% टूटा भाव, इस डर से निवेशकों में लगी बेचने की होड़

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Tags: #share markets

First Published: Jun 11, 2025 3:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।