Published on 06/08/2025 10:15 AM
Defence Stocks: भारत सरकार की डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने मंगलवार 5 अगस्त को 67,000 करोड़ रुपये के रक्षा प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इस ऐतिहासिक मंजूरी के बाद बुधवार को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics) और सोलार इंडस्ट्रीज (Solar Industries) जैसे डिफेंस स्टॉक्स में 1.5% तक की तेजी देखने को मिली।
इन प्रस्तावों को भारतीय थल सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए मंजूरी दी गई है। इसमें आधुनिक सैन्य उपकरणों की खरीद से लेकर मौजूदा सिस्टम्स को अपग्रेड करने तक की योजनाएं शामिल हैं।
भारतीय सेना के लिए प्रस्ताव
DAC ने थल सेना के लिए थर्मल इमेजर आधारित नाइट साइट्स की खरीद को मंजूरी दी है। इनका इस्तेमाल इन्फेंट्री फाइटिंग व्हीकल्स (BMP-1/2/2K) और T-72 टैंकों के लिए किया जाएगा। इस सैन्य उपकरण की सप्लाई भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) पहले से करती रही है। इसलिए इस सौदे से BEL को बड़ा लाभ मिलने की संभावना है।
भारतीय नौसेना के लिए प्रस्ताव
नौसेना के लिए कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इसमें सबसे प्रमुख है, कॉम्पैक्ट ऑटोनॉमस सरफेस क्राफ्ट (Compact Autonomous Surface Craft) की खरीद। इससे सागर डिफेंस जैसे प्राइवेट कंपनियों को फायदा हो सकता है।
BrahMos फायर कंट्रोल सिस्टम और लॉन्चर्स की खरीद से लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और गोदरेज एयरोस्पेस (Godrej Aerospace) को लाभ हो सकता है। इसके अलावा, BARAK-1 मिसाइल सिस्टम के अपग्रेडेशन से BEL, भारत डायनेमिक्स और अदाणी डिफेंस को फायदा होने की संभावना है।
भारतीय वायुसेना के लिए प्रस्ताव
वायुसेना के लिए माउंटेन रडार की खरीद को मंजूरी मिली है। इससे BEL और एस्ट्रा माइक्रोवेव (Astra Microwave) को लाभ मिल सकता है। SAKSHAM और SPYDER वेपन सिस्टम्स को IACCS (Integrated Air Command and Control System) के साथ इंटीग्रेट करने की मंजूरी से BEL को फिर से फायदा मिल सकता है।
MALE (मीडियम एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्यूरेंस) ड्रोन की खरीद को भी हरी झंडी मिल चुकी है। इससे अदाणी डिफेंस, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स, BEL, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) और L&T जैसे कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद है। DRDO के MALE ड्रोन प्रोग्राम में HAL एक प्रमुख साझेदार है।
इसके अलावा, S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के मेंटेनेंस की मंजूरी से BEL और भारत डायनेमिक्स के साथ ही कुछ प्राइवेट कंपनियों को भी लाभ मिल सकता है।
डिफेंस शेयरों में मुनाफावसूली जारी
यह रक्षा सौदा ऐसे समय में हुआ है, जब डिफेंस शेयरों में पिछले कुछ समय से गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में करीब 11 फीसदी की गिरावट आई है। BEL और Bharat Dynamics के शेयर इस दौरान क्रमशः 8% और 18% गिर चुका हैं। लेकिन सरकार की इस बड़ी घोषणा के बाद अब इन स्टॉक्स में फिर से रिवाइवल की उम्मीदें दिख रही हैं।
यह भी पढ़ें- FIIs ने IT, फाइनेंशियल, तेल और गैस शेयरों में की बिकवाली, जानिए कहां हुई खरीदारी
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।Tags: #share marketsFirst Published: Aug 06, 2025 10:15 AMहिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।