Published on 19/05/2025 11:04 AM
Delhivery Share Price: लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी के शेयर मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के धमाकेदार नतीजे पर रॉकेट बन गए। पार्ट-ट्रकलोड (PTL) बिजनेस में लगातार तेजी और ऑपरेशनल एफिसिएंसी में सुधार के चलते पहली बार कंपनी एक साल में प्रॉफिट में रही। इसके चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में सुस्ती छाई हुई है और ये लाल-हरा हो रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ डेल्हीवरी के शेयर फटाक से 14 फीसदी से अधिक उछल गए। फिलहाल बीएसई पर यह 13.10 फीसदी के उछाल के साथ 363.05 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 14.61 फीसदी चढ़कर 367.90 रुपये तक पहुंच गया था।
कैसी है Delhivery की कारोबारी सेहत?
वित्त वर्ष 2025 में डेल्हीवरी कंसालिडेट लेवल पर 249.19 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे से 162.11 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में आ गई। इसमें मार्च तिमाही में 72.56 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तिमाही मुनाफा भी शामिल है। पिछले साल की मार्च 2024 तिमाही में इसे 68.47 करोड़ रुपये का नेट कंसालिडेटेड लॉस हुआ था। वहीं रेवेन्यू की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 9.71% उछलकर ₹89,31.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मार्च तिमाही की बात करें तो सालाना आधार पर इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू 5.59% उछलकर 2191.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
डेल्हीवरी के शेयर पिछले साल 17 मई 2024 को 461.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से 10 महीने में यह 48.63 फीसदी फिसलकर 13 मार्च 2025 को 236.80 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 53 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह 21 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। इसके अलावा यह 487 रुपये के आईपीओ प्राइस से भी नीचे है। इसके शेयर 24 मई 2022 को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे।
Delhivery Q4 Results: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, इनकम 5% बढ़ी
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Tags: #share markets
First Published: May 19, 2025 11:04 AM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।