Published on 28/06/2025 10:06 PM
ICICI Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर का ICICI Bank वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शेयरहोल्डर्स को 11 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाला है। यह पिछले 10 सालों में बैंक की ओर से घोषित सबसे ज्यादा डिविडेंड है। इस डिविडेंड की घोषणा बैंक ने अप्रैल 2025 में जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के नतीजे जारी करते वक्त की थी। अब बैंक ने शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। यह 12 अगस्त 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसकी 31वीं सालाना आम बैठक 30 अगस्त को होने वाली है। इसमें फाइनल डिविडेंड पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। उनसे मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड का पेमेंट किया जाएगा। ICICI Bank ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।
ICICI Bank का शेयर 2 साल में 56 प्रतिशत मजबूत
ICICI Bank के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। शेयर की कीमत शुक्रवार, 27 जून को बीएसई पर 1461.75 रुपये पर बंद हुई। बैंक का मार्केट कैप 10.43 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 3 साल में पैसे डबल कर चुका है। वहीं 2 साल में 56 प्रतिशत चढ़ा है। पिछले एक साल में इसने 20 प्रतिशत और 6 महीनों में लगभग 12 प्रतिशत की बढ़त देखी है। बैंक में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank के शेयर के लिए Buy रेटिंग के साथ 1650 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।
ICICI Prudential AMC में बढ़ाएगा हिस्सा
ICICI Bank के बोर्ड ने हाल ही में ICICI Prudential Asset Management Company Limited में और 2 प्रतिशत तक शेयरहोल्डिंग खरीदने को मंजूरी दी है। इस पर अभी जरूरी मंजूरियां मिलना बाकी है। अभी कंपनी में ICICI Bank के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 49 प्रतिशत हिस्सा यूके की कंपनी Prudential PLC के पास है।
TCS Q1 Results: इस दिन जारी होंगे Tata Consultancy Services के जून तिमाही के नतीजे, अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट कर दी तय
मार्च तिमाही में मुनाफा 18% बढ़ा
ICICI Bank का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 18 प्रतिशत बढ़कर 12,629.58 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 10,707.53 करोड़ रुपये था। कुल इनकम सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 49,690.87 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 43,597.14 करोड़ रुपये थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय एक साल पहले से 11 प्रतिशत बढ़कर 21,193 करोड़ रुपये हो गई। मार्च 2024 तिमाही में यह 19,092.8 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान बैंक की कुल इनकम बढ़कर 191,770.48 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 165,848.71 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा भी बढ़कर 47,226.99 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 40,888.27 करोड़ रुपये था।
मार्च 2025 तिमाही में ICICI Bank का ग्रॉस NPA रेशियो घटकर 1.67% प्रतिशत रह गया। एक साल पहले यह 2.16% और अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 1.96% था। इसी तरह नेट NPA रेशियो भी कम होकर 0.39% पर आ गया। मार्च 2024 तिमाही और दिसंबर 2024 तिमाही में यह 0.42% था।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Tags: #share markets
First Published: Jun 28, 2025 10:06 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।