Published on 20/08/2025 11:31 AM
BlueStone Shares: ब्लूस्टोन ब्रांड के तहत गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम और जड़ाऊ ज्वैलरी बनाने वाली ब्लूस्टोन ज्वैलरी की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग निवेशकों के लिए मिली-जुली रही। आईपीओ खुलने से पहले पैसे लगाने वाले निवेशकों के लिए रिटर्न खट्ठा-मीठा रिटर्न रहा। शुरुआती निवेशकों में शुमार निवेशकों को भारी-भरकम रिटर्न मिला तो जिन्होंने पिछले साल 2024 के फंडिंग राउंड में इसमें पैसे लगाए थे, वह तो घाटे में हैं। ध्यान दें कि कुछ निवेशकों ने लिस्टिंग के दिन बिकवाली कर तगड़ा मुनाफा हासिल किया तो कुछ ने बिकवाली भले न की हो लेकिन पोर्टफोलियो में होल्डिंग हल्की जरूर हुई है। लिस्टिंग के दिन यानी 19 अगस्त तो इसके शेयर बीएसई पर ₹546 पर बंद हुए थे। आईपीओ के तहत शेयर ₹517 के भाव पर जारी हुए हैं।
ब्लूस्टोन की लिस्टिंग के दिन एस्सेल (Accel), कलारी कैपिटल (Kalaari Capital), ईवीकैप वेंचर्स (IvyCap Ventures), और आयरन पिलर (Iron Pillar) ने तो तगड़ा मुनाफा बुक किया तो दूसरी तरफ हालिया फंडिंग राउंड के तहत पैसे लगाने वाले Peak XV Partners, प्रोसुस (Prosus), स्टेडव्यू कैपिटल (Steadview Capital), और थिंक इंवेस्टमेंट्स (Think Investments) की होल्डिंग अभी घाटे में है।
प्री-आईपीओ निवेशकों में कौन घाटे में?
मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन (Tracxn) पर मौजूदा शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक प्रोसुस के पास अभी ब्लूस्टोन में 4% से अधिक हिस्सेदारी है। 19 अगस्त को ब्लूस्टोन के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से ब्लूस्टोन का मार्केट कैप ₹8,262 करोड़ है यानी कि प्रोसुस के पास इसके ₹355 करोड़ के शेयर हैं। इसके अलावा इंफो ऐज वेंचर्स की 2-3% होल्डिंग करीब ₹198 करोड़ और लंदन की स्टेडव्यू की 1% से कम हिस्सेदारी की वैल्यू करीब ₹81 करोड़ की है। अमेरिका की थिंक इंवेस्टमेंट्स की होल्डिंग 1% से थोड़ी अधिक है जिसकी वैल्यू करीब ₹85 करोड़ है।
इसमें से इंफो ऐज वेंचर्स को छोड़ बाकी ने पिछले साल अगस्त 2024 में ब्लूस्टोन के ₹900 करोड़ के फंडिंग राउंड में ₹8200 करोड़ के वैल्यूएशन पर ब्लूस्टोन में निवेश किया था। वहीं आईपीओ करीब ₹7800 करोड़ के वैल्यूएशन पर खुला था। इस वजह से ये फिलहाल घाटे में है। वहीं इंफो ऐज वेंचर्स ने वर्ष 2023 के आखिरी में ₹550 करोड़ के फंडिंग राउंड में निवेश किया था, और उनकी हिस्सेदारी की वैल्यू थोड़ी बढ़ी है। हालांकि ध्यान दें कि अभी इन्होंने शेयर बेचे नहीं हैं तो शेयरों की वैल्यू बढ़ने पर इन्हें भी शानदार मुनाफा हो सकता है।
प्री-आईपीओ निवेशकों में किसे हुआ तगड़ा मुनाफा?
आईपीओ आने से काफी पहले ब्लूस्टोन में पैसे लगाने वाले एस्सेल इंडिया ने Accel India III (Mauritius) फंड ने ₹57.94 औसतन वेटेज कॉस्ट पर शेयर खरीदे थे। इसने 30.3 लाख शेयरों की ₹165 करोड़ में बिक्री पर 9.4 गुना रिटर्न हासिल किया था। सबसे तगड़ा रिटर्न तो सामा कैपिटल (Saama Capital) को मिला जिसने महज ₹48.70 के भाव पर शेयर हासिल किए थे और लिस्टिंग के बाद 41 लाख शेयरों की करीब ₹224 करोड़ में बिक्री कर 11.2 गुना रिटर्न हासिल किया।
इनके अलावा Kalaari Capital Partners II ने ₹59.28 के भाव पर खरीदे गए 70.7 लाख शेयरों को ₹386 करोड़ में बेचा और 9.4 गुना रिटर्न हासिल किया तो Kalaari Capital के ही अपॉर्च्यूनिटी फंड ने ₹82.41 के भाव पर खरीदे गए 9 लाख शेयरों को ₹49 करोड़ में बेचकर 6.6 गुना रिटर्न हासिल किया। ईवीकैप वेंचर्स ट्रस्ट ने Fund I के जरिए ब्लूस्टोन के शेयर ₹57.56 के भाव पर खरीदे थे और लिस्टिंग के बाद इसके 31.3 लाख शेयर ₹171 करोड़ से अधिक में बेचकर 9.5 गुना रिटर्न हासिल किया।
हालांकि आईपीओ से पहले पैसे लगाने वाले निवेशकों में सभी को ही निकासी पर तगड़ा मुनाफा नहीं हुआ। आयरन पिलर के Fund I ने इसके शेयर ₹92.81 के भाव पर खरीदे थे और ₹60 करोड़ में अपनी होल्डिंग बेचकर इसने 5.9 गुना रिटर्न हासिल किया। इसके एक और फंड ने ₹82.41 के भाव पर खरीदे गए शेयरों को ₹36 करोड़ में बेचकर 6.6 गुना रिटर्न हासिल किया। सुनील कांत मुंजाल एंड पार्टनर्स की हीरो एंटरप्राइज पार्टनर वेंचर्स ने ब्लूस्टोन में ₹262.76 के भाव पर निवेश किया था लेकिन फिर भी 40 लाख शेयर ₹18 करोड़ में बेचकर करीब दोगुना रिटर्न हासिल किया।
BlueStone Jewellery IPO Listing: घाटे वाली कंपनी की स्टॉक मार्केट में सुस्त एंट्री, ₹517 के शेयर ₹508 पर लिस्ट
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।Tags: #IPO #share marketsFirst Published: Aug 20, 2025 11:31 AMहिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।