News Image
Money Control

फार्मा सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी डील, Torrent Pharma इतने समय में खरीद लेगी JB Pharma

Published on 01/07/2025 07:43 AM

दिग्गज फार्मा कंपनी टोरेंट फार्मा ने उम्मीद जताई है कि 15 से 18 महीने में जेबी केमिकल्स एंड फार्मा (JB Pharma) के अधिग्रहण का काम पूरा हो जाएगा। यह सौदा करीब ₹19500 करोड़ का है जोकि भारतीय फार्मा इंडस्ट्री की दूसरी सबसे बड़ी डील साबित होने वाली है। हालांकि यह सौदा एक ही चरण में नहीं होगा बल्कि पहले तो टोरेंट फार्मा इसकी प्रमोटर वैश्विक इंवेस्टमेंट फर्म Tau Investment Holdings Pte Ltd से जेबी फार्मा की 46.39% हिस्सेदारी खरीदेगी। यह खरीदारी ₹11,917 करोड़ में होगी। इसके बाद कुछ एंप्लॉयीज से प्रति शेयर ₹1600 के भाव पर ₹719 करोड़ में 2.80% हिस्सेदारी की खरीदारी होगी। इन दोनों के बाद टोरेंट फार्मा पब्लिक शेयरहोल्डर्स से ₹1,639.18 के भाव पर ₹6,842.8 करोड़ में 26% हिस्सेदारी की खरीदारी के लिए ओपन ऑफर लाएगी।

JB Pharma के शेयरहोल्डर्स को मिलेंगे Torrent Pharma के इतने शेयर

टोरेंट फार्मा ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया है कि कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI), सेबी और स्टॉक एक्सचेंजों से मंजूरी पर जेबी फार्मा की खरीदारी का समय निर्भर है। हालांकि फार्मा कंपनी ने 15-18 महीने का समय लगने की उम्मीद जताई है। शेयर अधिग्रहण पूरा होने के बाद जेबी केमिकल्स को टोरेंट फार्मा में मिला जाएगा और जेबी फार्मा के शेयरहोल्डर्स को 100 शेयर के बदले में टोरेंट फार्मा के 51 शेयर मिलेंगे।

डील से क्या होगा टोरेंट फार्मा को फायदा?

जेबी फार्मा की खरीदारी से टोरेंट फार्मा को अहम रणनीतिक फायदा मिलेगा। इसके जरिए टोरेंट की पहुंच जेबी फार्मा की क्रोनिक थेरेपी स्पेस में स्थापित ब्रांड्स तक हो जाएगी और साथ ही इसकी आफ्थैल्मालजी यानी कि आंखों से जुड़े नए सेगमेंट में एंट्री भी होगी। इसके अलावा टोरेंट को कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग (CDMO) मौकों का भी फायदा उठाने को मिलेगा और भारतीय फार्मा मार्केट में अपना दबदबा बढ़ाने का मौका मिलेगा। साथ ही यह विदेशी बाजार में भी अपना दखल बढ़ाएगी।

फार्मा इंडस्ट्री में क्या है देश का सबसे बड़ा सौदा?

जेबी फार्मा को टोरेंट फार्मा ₹19500 करोड़ में खरीद रही है और यह डील होती है तो फार्मा सेक्टर में देश की दूसरी सबसे बड़ी डील होगी। अब सबसे बड़ी डील की बात करें तो करीब 10 साल पहले सन फार्मा (Sun Pharma) ने रैनबैक्सी (Ranbaxy) को ₹32000 करोड़ में खरीदा था। इस सौदे का ऐलान अप्रैल 2014 में हुआ था और रेगुलेटरी क्लियरेंस के बाद मार्च 2015 में पूरा हुआ था। इसके बाद का सबसे बड़ा सौदा फिलहाल मैनकाइंड फार्मा ने किया हुआ है। मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) ने पिछले साल 2024 में भारत सीरम्स एंड वैक्सीन्स (Bharat Serums and Vaccines-BSV) को खरीदा था। यह खरीदारी ₹13,768 करोड़ में हुई थी।

Apollo Hospitals का फॉर्मेसी और डिजिटल हेल्थ बिजनेस होगा अलग

Yes Bank में अब जल्द ही जापान की SMBC के पास जा सकती है 20% हिस्सेदारी

Tags: #share markets

First Published: Jul 01, 2025 7:27 AM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।