News Image
Money Control

Gainers & Losers: 20% की हलचल रही Paytm, Sun Pharma और Ola समेत इन 10 स्टॉक्स में, Sensex की एक्सपायरी के धुरंधर

Published on 18/12/2025 04:38 PM

One 97 Communications (Paytm) । मौजूदा भाव: ₹1285.50 (+1.36%) पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज को आरबीआई से ऑफलाइन पेमेंट्स और क्रॉस-बॉर्डर ट्रांजैक्शंस के लिए पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने की मंजूरी मिली तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.32% उछलकर ₹1297.70 पर पहुंच गए। ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर कंपनी को आरबीआई से 26 नवंबर को ही मंजूरी मिल गई थी। इसके साथ ही पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के पास अब सभी प्रमुख क्षेत्रों में पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस है।

Antony Waste Handling । मौजूदा भाव: ₹517.55 (+18.85%) एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग की सब्सिडरी एजी एंवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को मुंबई में बृहन्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन से म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट के कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन के लिए ₹1330 करोड़ के दो कॉन्ट्रैक्ट्स मिले तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹522.50 पर पहुंच गए।

HBL Engineering । मौजूदा भाव: ₹820.20 (+7.47%) एचबीएल इंजीनियरिंग ने 2200 लोकोमोटिव टीसीएसी यूनिट में से 1659 की डिलीवरी कर दी और अगले साल कंपनी ने 18,429 यूनिट्स की मांग बताई तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 8.55% उछलकर ₹828.45 पर पहुंच गए।

Patel Engineering । मौजूदा भाव: ₹31.32 (+1.62%) ₹1700 करोड़ की 144 मेगावाट गोंगरी हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के लिए अरुणाचल प्रदेश के साथ एमओयू पर पटेल इंजीनियरिंग के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.47% उछलकर ₹31.89 पर पहुंच गए। इस प्रोजेक्ट पर बूट मोड में चार साल में काम पूरा होने की उम्मीद है।

CFF Fluid Control । मौजूदा भाव: ₹544.00 (+1.12%) सीएफएफ फ्लूड कंट्रोल को इंडियन नेवी से पी75 प्रोजेक्ट इक्विपमेंट के लिए ₹5.31 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 3.09% उछलकर ₹554.65 पर पहुंच गए। इसके तहत डिलीवरी दिसंबर 2026 तक पूरी होनी है।

Sun Pharma । मौजूदा भाव: ₹1746.00 (-2.74%) अमेरिकी की ड्रग रेगुलेटर एफडीए ने सन फार्मा के बास्का फैसिलिटी को OAI (ऑफिशियल एक्शन इंडिकेटेड) कैटेगरी में रखा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.28% फिसलकर ₹1736.20 पर आ गए।

Ola Electric । मौजूदा भाव: ₹31.28 (-4.98%) ओला इलेक्ट्रिक के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने फिर कंपनी के 4.19 करोड़ शेयर बेचे तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.47% टूटकर रिकॉर्ड निचले स्तर ₹30.79 पर आ गए। दो दिनों में उन्होंने ₹234 करोड़ के शेयर (1.5% हिस्सेदारी) बेची है। कंपनी का कहना है कि बिक्री से मिले पैसों का इस्तेमाल ₹260 करोड़ का लोन चुकाने में होगा।

Hero MotoCorp । मौजूदा भाव: ₹5735.00 (-1.35%) वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों की रेटिंग को 'होल्ड' से घटाकर 'अंडरपरफॉर्म' और प्राइस टारगेट ₹5550 से घटाकर ₹4950 किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.97% टूटकर ₹5524.55 पर आ गए।

EIH । मौजूदा भाव: ₹358.55 (-1.97%) ईआईएच के मेडेन्स होटल पर दिल्ली के जीएसटी अथॉरिटीज ने ₹57.98 लाख का जुर्माना लगाया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.12% टूटकर ₹358.00 पर आ गए। यह पेनाल्टी वित्त वर्ष 2019-2023 के दौरान विदेशी ट्रैवल एजेंट कमीशन पर रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म के तहत नॉन-पेमेंट पर लगी है।

Juniper Hotels । मौजूदा भाव: ₹252.55 (-2.28%) जुनिपर होटल्स पर बोर्ड से जुड़े नियमों का पालन नहीं करने के चलते ₹2.65 लाख का जुर्माना लगा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.98% टूटकर ₹250.75 पर आ गए।हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।