News Image
Money Control

Gainers & Losers: MRF और Paytm समेत इन 10 शेयरों का रहा दिन, इंट्रा-डे खास वजहों से रही तेज हलचल

Published on 07/05/2025 04:27 PM

Gainers & Losers: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज खरीदारी का अच्छा रुझान रहा, वह भी ऐसे समय में जब भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पीओके समेत पाकिस्तान के भीतर कई जगहों पर आतंकी ठिकानों पर हमला किया। एफएमसीजी और फार्मा को छोड़ हर सेक्टर में खरीदारी का रुझान दिखा। दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 105.71 प्वाइंट्स यानी 0.13% की गिरावट के साथ 80746.78 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.14% यानी 34.80 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 24414.40 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।

इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी

MRF । मौजूदा भाव: ₹140670.75 (+4.23%)

मार्च तिमाही के नतीजे जैसे ही आज आए, एमआरएफ का शेयर रॉकेट बन गया और इंट्रा-डे में 4.85% की तेजी के साथ ₹141505.00 पर पहुंच गया। नतीजे की बात करें तो मार्च तिमाही में सालाना आधार पर टायर कंपनी का कंसालिडेटेड रेवेन्यू 11.4% उछलकर ₹7074.82 करोड़ और नेट प्रॉफिट 29% उछलकर ₹512.11 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹229 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।

One97 Communications (Paytm) । मौजूदा भाव: ₹873.85 (+7.18%)

मार्च तिमाही में घाटा कम होने और ब्रोकरेज के पॉजिटिव रुझान के चलते पेटीएम के शेयर आज इंट्रा-डे में 9.48% उछलकर ₹892.60 पर पहुंच गए। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर पेटीएम का घाटा ₹550.5 करोड़ से घटकर ₹544.6 करोड़ पर आ गया। नतीजे पर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पेटीएम की खरीदारी रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹950 से ₹1,100 कर दिया है।

KEI Industries । मौजूदा भाव: ₹3295.00 (+3.18%)

मार्च तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर आज केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर इंट्रा-डे में 5.57% उछलकर ₹3371.25 पर पहुंच गए थे। मार्च 2025 तिमाही में इलेक्ट्रिक वायर और केबल बनाने वाली केईआई इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 25.11% उछलकर ₹2914.79 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 34.46% बढ़कर ₹226.54 करोड़ पर पहुंच गया।

APL Apollo Tubes । मौजूदा भाव: ₹1662.85 (+2.99%)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एपीएल अपोलो ट्यूब्स शुद्ध मुनाफा 72% बढ़कर ₹293 करोड़ और रेवेन्यू 15.6% उछलकर ₹5,509 करोड़ पर पहुंचा। इसके अलावा बोर्ड ने प्रोडक्शन कैपेसिटी को 45 लाख टन से 68 लाख टन करने के लिए ₹1,500 करोड़ के कैपिटल एक्सपेंडिचर को मंजूरी दी और वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹5.75 के फाइनल डिविडेडं को मंजूरी मिली है। इन वजहों से एपीएल अपोलो ट्यूब्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.74% उछलकर ₹1675.00 पर पहुंच गए।

Star Delta Transformers । मौजूदा भाव: ₹730.40 (+5.00%)

स्टार डेल्टा ट्रांसफॉर्मर्स को ₹62 करोड़ का ऑर्डर मिला तो शेयर इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹730.40 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुआ। इसका फुल मार्केट कैप ₹219.13 करोड़ है।

इन शेयरों में रहा बिकवाली का तेज दबाव

CarTrade Tech । मौजूदा भाव: ₹1673.10 (-2.61%)

यूज्ड कार बेचने वाली ऑनलाइन मार्केट प्लेस कारट्रेड टेक के शेयर नतीजे आने से पहले 7% से अधिक ऊपर चढ़ गए थे लेकिन नतीजे आने के बाद इंट्रा-डे हाई से यह 9% से अधिक टूट गया। इंट्रा-डे में यह 7.22% उछलकर ₹1842.00 पर पहुंच गया था लेकिन फिर जब नतीजे आए तो इंट्रा-डे हाई से यह 9.43% टूटकर ₹1668.35 पर आ गया। नतीजे की बात करें तो मार्च 2025 तिमाही में कारट्रे़ड टेक का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.68% उछलकर ₹169.51 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 84.66% बढ़कर ₹46.11 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफा महज 1.16% बढ़ा है जबकि रेवेन्यू तो 3.80% गिरा है।

Punjab National Bank (PNB) । मौजूदा भाव: ₹94.25 (-0.32%)

वित्त वर्ष 2026 के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने ऑपरेटिंग प्रॉफिट के गाइडेंस को बदलकर 8-9% कर दिया जोकि वित्त वर्ष 2025 के 10-12% के गाइडेंस से कम है तो शेयर इंट्रा-डे में 1.90% टूटकर ₹92.75 पर आ गए। हालांकि पॉजिटिव साइड बात करें तो बैंक ने प्रति शेयर ₹2.90 के डिविडेंड का ऐलान किया है और मार्च तिमाही के नतीजे भी उम्मीद के मुताबिक आए हैं।

Gensol Engineering । मौजूदा भाव: ₹63.63 (-4.99%)

सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) ने सेबी के 15 मई के आदेश के खिलाफ दायर याचिका में जेनसॉल इंजीनियरिंग को राहत देने से इनकार किया तो आज इसके शेयर फिर 5% टूटकर ₹63.63 पर आ गए। सेबी ने फंड डाइवर्जन और गवर्नेंस इश्यू के चलते अपने आदेश में जेनसॉल और इसके प्रमोटर्स को सिक्योरिटीज मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। शेयर रिकॉर्ड हाई से 14 महीने से भी कम समय में 95 फीसदी से अधिक टूट चुका है। पिछले साल 20 फरवरी 2024 को यह 1377.10 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था।

Craftsman Automation । मौजूदा भाव: ₹4630.00 (-2.54%)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन का रेवेन्यू 54.55% उछलकर ₹17 अरब, कंसालिडेटेड प्रॉफिट 7.22% उछलकर ₹66.8 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 16.19% उछलकर ₹2.44 अरब पर पहुंच गया। हालांकि मार्जिन इस दौरान 18.72% से गिरकर 13.93% पर आ गया जिसके चलते शेयर भी इंट्रा-डे में 5.05% टूटकर ₹4511.00 पर आ गए।

Wonderla Holidays । मौजूदा भाव: ₹680.00 (-1.55%)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर रेवेन्यू ₹1 अरब से गिरकर ₹96.8 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹35.4 करोड़ से गिरकर ₹9.7 करोड़ और मार्जिन 35.54% से फिसलकर 20.40% पर आया तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 6.25% टूटकर ₹647.50 पर आ गए। कंपनी ने प्रति शेयर ₹2 के डिविडेंड का ऐलान किया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MRF Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 29% बढ़ा, ₹229 का रिकॉर्ड फाइनल डिविडेंड घोषित

CarTrade Tech के तिमाही नतीजे आते ही बिकवाली शुरू

Paytm Share Price: Q4 में कम हुआ घाटा तो शेयर रॉकेट, अब आगे ये है रुझान

Tata Motors share : CV कारोबार को अलग करने की मंजूरी ने शेयर को दिया बूस्टर डोज

Q4 के धमाकेदार नतीजे पर केबल-वायर बनाने वाली KEI Industries के शेयर रॉकेट

Polycab Share Price: जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, शेयर में दिखा उछाल

Tags: #share markets

First Published: May 07, 2025 4:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।