News Image
Money Control

Gainers & Losers: SBI और Parag Milk समेत ये 10 शेयर, इंट्रा-डे में रही तेज हलचल

Published on 05/05/2025 04:29 PM

Gainers & Losers: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज जोरदार तेजी रही। बैंकिंग शेयरों को छोड़ हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन बंद हुआ है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 294.85 प्वाइंट्स यानी 0.37% की तेजी के साथ 80796.84 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.47% यानी 114.45 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 24461.15 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।

इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी

Voltamp Transformers । मौजूदा भाव: ₹8070.00 (+4.58%)

मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे और 1000% यानी ₹100 के डिविडेंड के ऐलान पर वोल्टमैप ट्रांसफॉर्मर्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.44% उछलकर ₹8368.15 पर पहुंच गए। नतीजे की बात करें तो सालाना आधार पर कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू मार्च तिमाही में 23.93% उछलकर ₹624.81 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 3.52% उछलकर ₹96.83 करोड़ पर पहुंच गया।

RR Kabel । मौजूदा भाव: ₹1160.00 (+13.10%)

मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी आरआर कबेल के शेयर इंट्रा-डे में 18.66% उछलकर ₹1217.00 पर पहुंच गए। मार्च तिमाही में वायर और केबल सेगमेंट की तेजी के चलते आरआर कबेल का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 64% उछलकर ₹129, रेवेन्यू 26.4% उछलकर ₹2,217 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 68.6% चढ़कर ₹193.5 करोड़ और मार्जिन 6.6% से सुधरकर 8.8% पर पहुंच गया।

BMW Industries । मौजूदा भाव: ₹53.92 (+17.04%)

टाटा स्टील से ₹1,764 करोड़ का ऑर्डर मिलने पर बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹55.28 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। यह ऑर्डर मार्च 2029 कर टाटा स्टील की जमशेदपुर फैसिलिटी पर क्वॉइल प्रोसेसिंग के लिए मिला है। यह ऑर्डर कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि कंपनी का टोटल मार्केट कैप आज की बढ़त के साथ ₹1,213.67 करोड़ है।

Parag Milk Foods । मौजूदा भाव: ₹207.75 (+14.05%)

मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर पराग मिल्क फूड्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 17.02% उछलकर ₹213.15 पर पहुंच गए। मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.2% उछलकर ₹918.25 करोड़, नेट प्रॉफिट 166.8% बढ़कर ₹26.2 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 67.7% उछलकर ₹62 करोड़ पर पहुंच गया।

Netweb Tech । मौजूदा भाव: ₹1623.75 (+14.31%)

मार्च तिमाही के शानदार कारोबारी नतीजे पर नेटवेब टेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 18.37% उछलकर ₹1681.45 पर पहुंच गए। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 42% उछलकर ₹42.9 करोड़, रेवेन्यू 24.2% बढ़कर ₹415 करोड़, ईबीआईटी 38.6% बढ़कर ₹56.6 करोड़ पर पहुंच गया।

Gravita India । मौजूदा भाव: ₹1933.40 (+6.70%)

मार्च तिमाही में सालाना आधार कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹68.98 करोड़ से उछलकर ₹95.1 करोड़ और रेवेन्यू ₹863 करोड़ से उछलकर ₹1040 करोड़ पर पहुंचा तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 10.1% उछलकर ₹1995.00 पर पहुंच गए। कंपनी ने प्रति शेयर ₹6.3 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।

इन शेयरों में रहा बिकवाली का तेज दबाव

Kotak Mahindra Bank । मौजूदा भाव: ₹2085.05 (-4.57%)

मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे पर ब्रोकरेज फर्मों ने रेटिंग में कटौती की तो कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.80% टूटकर ₹2058.35 पर आ गए। कारोबारी नतीजे की बात करें तो मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 14.1% गिरकर ₹3,551.7 करोड़ पर आ गया लेकिन नेट इंटेरेस्ट इनकम 5.4% उछलकर ₹7,283.6 करोड़ पर पहुंच गया। अब ब्रोकरेज फर्मों के रुझान की बात करें तो सीएलएसए ने इसकी रेटिंग को डाउनग्रेड कर अंडरपरफॉर्म से घटाकर होल्ड कर दिया लेकिन टारगेट प्राइस थोड़ा बढ़ाकर ₹2125 से ₹2225 कर दिया। नोमुरा ने भी रेटिंग खरीदारी से घटाकर न्यूट्रल कर दिया लेकिन टारगेट प्राइस ₹2210 से बढ़ाकर ₹2200 कर दिया। आज यह सेंसेक्स का टॉप लूजर है।

SBI । मौजूदा भाव: ₹790.00 (-1.26%)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एसबीआई का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 9.9% गिरकर ₹18,642.6 करोड़ पर आया तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 2.05% टूटकर ₹783.65 पर आ गए। हालांकि मार्च तिमाही में नेट इंटेरेस्ट इनकम 2.7% उछलकर ₹42,774.6 करोड़ पर पहुंच गया। कोटक बैंक के बाद आज यह सेंसेक्स का दूसरा टॉप लूजर है।

Dmart । मौजूदा भाव: ₹4022.10 (-0.95%)

सुपरमार्केट चेन डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के कमजोर नतीजों के दबाव में आज इंट्रा-डे में शेयर 3.56% टूटकर ₹3915.75 पर आ गए। मार्च तिमाही में कंपनी का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 2% गिरकर ₹550.79 करोड़ पर आ गया। जेफरीज ने होल्ड की रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस को ₹4225 से घटाकर ₹4100 कर दिया तो शेयरों पर दबाव बढ़ गया।

JSW Steel । मौजूदा भाव: ₹955.00 (-1.76%)

सुप्रीम कोर्ट ने भूषण पावर एंड स्टील के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील के ₹19,400 करोड़ के बैंकरप्सी रिजॉल्यूशन प्लान को खारिज किया तो स्टील कंपनी के शेयर आज इंट्रा-डे में 2% टूटकर ₹952.75 पर आ गए।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

RR Kabel Share Price: मार्च तिमाही के नतीजे पर शेयर रॉकेट, डिविडेंड भी बांट रही कंपनी

DMart का शेयर Q4 नतीजों से निराश बाजार

Kotak Mahindra Bank की ब्रोकरेज फर्मों ने इस कारण घटा दी रेटिंग

Netweb Technologies के शेयर को लगे पंख

SBI पर ब्रोकरेज से जानें स्टॉक में करें और खरीदारी या निकल जाने में है समझदारी

First Published: May 05, 2025 4:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।