Published on 13/05/2025 01:55 PM
Trading ideas : बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के सुशील केडिया ने कहा कि इस समय बाजार में ऐसे बहुत से स्टॉक हैं जिनमें 3-6 महीनों की अवधि में 50 से 100 फीसदी तक की रिटर्न मिल सकता है। मेगाकैप्स में हो सकता है कि यहां से करेक्शन आए। ऐसे में इस समय कुछ लार्ज कैप शेयरों से दूर रहने की सलाह होगी। सुशील ने आगे कहा कि जो करेक्शन पिछले साल सितंबर से शुरू हुआ थाऔर 22000 के पास जो बॉटम बना था वह वॉटम अभी फाइनल नहीं हुआ है। अभी तक ये डर बना हुआ है कि एक बार और उसका रिटेस्ट हो या हो सकता है या निफ्टी इससे थोड़ा नीचे जा सकता है। इस वजह से फाइनल बॉटम बनने से पहले एक अंतिम गिरावट देखने को मिल सकती है। लेकिन बहुत से सारे ऐसे स्टॉक्स हैं जो अपना फाइनल बॉटम बना चुके हैं। अब निवेश के लिए इन्हीं शेयरों पर नजर रखने की जरूरत है।
निफ्टी पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि बेयर मार्केट में आने वाली रैली में अनिश्चितता का स्तर बहुत ज्यादा होता है। वहीं, बुल मार्केट के ट्रेंड बहुत लंबे होते हैं। इसमें मार्केट में एकतरफा चाल देखने को मिलती है। बेयर मार्केट की रैलियां काफी तेज होती हैं और इनमें बहुत सारे वैरिएशन होते हैं। हम इस समय बेयर मार्केट रैली में हैं। ऐसे में हमें बहुत ही फेलेक्लिबल रहते हुए छोटी-छोटी पोजीशन लेकर चलना होगा। इंडेक्स में किसी भेंड़ चाल से बचते हुए स्टॉक्स पर फोकस करें।
सुशील की राय है कि ग्लेनमार्क में अगले 3-6 महीनों में 75-80 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, डीमार्ट का शेयर इस साल 7500 रुपए तक जा सकता है। डीमार्ट में एक राउंड का करेक्शन हो चुका है। अब अगर इस शेयर में फिर से खरीदारी आती है तो फिर 2000 रुपए की तेजी का फायदा उठाने की लिए इस शेयर में दांव लगाएं।
सुशील का कहना है कि बाजाज ऑटो में भी साल भर में 20000 रुपए का भाव देखने को मिल सकता है। साल भर में ये शेयर 75 फीसदी भाग सकता है। इसके अलावा हिंदुस्तान जिंक और हिंदुस्तान कॉपर में भी लॉन्ग टर्म बाइंग के ट्रिगर एक्टिवेट हो गए हैं।
Market insight : मार्केट का ओवरऑल सेंटीमेंट अच्छा, करेक्शन में मेटल, ऑटो और कैपिटल मार्केट शेयरों में खोजें निवेश के मौके
सुशील ने आगे कहा कि जो करेक्शन पिछले साल सितंबर से शुरू हुआ था और 22000 के पास जो बॉटम बना था वह वॉटम अभी फाइनल नहीं हुआ। अभी तक ये डर बना हुआ है कि एक बार और उसका रिटेस्ट हो या हो सकता है या निफ्टी इससे थोड़ा नीचे जा सकता है। इस वजह से फाइनल बॉटम बनने से पहले एक अंतिम गिरावट देखने को मिल सकती है। ऐसे में बहुत से सारे ऐसे स्टॉक्स हैं जो अपना फाइनल बॉटम बना चुके हैं। अब निवेश के लिए इन्हीं शेयरों पर नजर रखने की जरूरत है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Tags: #share markets
First Published: May 13, 2025 1:15 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।