News Image
Money Control

Ganpati Special : गणपति आए रिटर्न लाए, क्या गणेश उत्सव के दौरान चढ़ेगा बाजार?

Published on 26/08/2025 03:37 PM

Ganpati Special : अगर आज आप ट्रंप टैरिफ से दुखी हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अच्छी खबर ये है कि कल से दस दिनों तक गणेश उत्सव की धूम रहेगी। इस दौरान बाजार के रिटर्न पॉजिटिव रहते हैं। बाजार की चाल पर कुछ दिलचस्प आंकड़ों के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि गणेश उत्सव के बाद बाजार में रिटर्न अक्सर अच्छा रहता है। पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2024 में गणेश उत्सव के 1 हफ्ते बाद बाजार ने 1.79 फीसदी रिटर्न दिया था। वहीं, 2 हफ्ते बाद इसने 4.02 फीसदी रिटर्न दिया था।

साल 2023 में गणेश उत्सव के 1 हफ्ते बाद बाजार ने 0.93 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया था। वहीं, 2 हफ्ते बाद इसने 2.34 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया था। साल 2022 में गणेश उत्सव के 1 हफ्ते बाद बाजार ने 1.46 फीसदी रिटर्न दिया था। वहीं, 2 हफ्ते बाद इसने 1.46 फीसदी रिटर्न दिया था। साल 2021 में गणेश उत्सव के 1 हफ्ते बाद बाजार ने 0.24 फीसदी रिटर्न दिया था। वहीं, 2 हफ्ते बाद इसने 2.88 फीसदी रिटर्न दिया था। साल 2020 में गणेश उत्सव के 1 हफ्ते बाद बाजार ने 0.69 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया था। वहीं, 2 हफ्ते बाद इसने 0.97 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया था।

2019 में गणेश उत्सव के 1 हफ्ते बाद बाजार ने 2.2 फीसदी रिटर्न दिया था। वहीं, 2 हफ्ते बाद इसने 0.18 फीसदी रिटर्न दिया था। साल 2018 में गणेश उत्सव के 1 हफ्ते बाद बाजार ने 3.23 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया था। वहीं, 2 हफ्ते बाद इसने 5.08 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया था। साल 2017 में गणेश उत्सव के 1 हफ्ते बाद बाजार ने सपाट रिटर्न दिया था। वहीं, 2 हफ्ते बाद इसने 0.94 फीसदी रिटर्न दिया था। साल 2016 में गणेश उत्सव के 1 हफ्ते बाद बाजार ने 2.42 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया था। वहीं, 2 हफ्ते बाद इसने 1.87 फीसदी निगेटव रिटर्न दिया था।

साल 2015 में गणेश उत्सव के 1 हफ्ते बाद बाजार ने 2.33 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया था। वहीं, 2 हफ्ते बाद इसने 1.72 फीसदी रिटर्न दिया था। साल 2014 में गणेश उत्सव के 1 हफ्ते बाद बाजार ने 0.2 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया था। वहीं, 2 हफ्ते बाद इसने 0.77 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया था।

गणेश उत्सव के बाद बाजार की चाल

अगर पिछले आंकड़ों के आधार पर गणेश उत्सव के बाद बाजार की चाल पर नजर डालें तो अक्सर उत्सव के पहले हफ्ते में बाजार की दिशा साफ नहीं रही है। उत्सव के पहले हफ्ते में 3 बार बाजार सपाट रहा है। उत्सव के दूसरे हफ्ते में 10 में से 6 बार तेजी दिखने को मिली है।

 

Ganpati Special Stocks : इस गणेश चतुर्थी पर इन शेयरों में करें निवेश, गणपति बनाएंगे धनपतिTags: #share marketsFirst Published: Aug 26, 2025 3:37 PMहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।