Published on 26/08/2025 02:35 PM
Ganesh Chaturthi Stocks : घर-घर गणपति विराजेंगे, घर में सुख-समृद्धि का वास होगा। जी हां, हर तरफ गणेश उत्सव की धूम है। विघ्न हरने के लिए बप्पा पधार चुके हैं। शुभ-लाभ के महायोग पर आप भी निवेश का श्रीगणेश कर सकते हैं और सुख-समृद्धि घर ला सकते हैं। गणपति के शुभ मौके पर अगर आप भी निवेश करना चाहते हैं, तो हम आप के लिए लेकर आए आए हैं ऐसे शेयर जिनमें निवेश करने पर गणपति आपको बना सकते हैं धनपति। ये शयर बताने के लिए हमारा साथ दे रहे हैं Geojit Investments के गौरांग शाह, SMIFS के शरद अवस्थी और SBI Securities के सनी अग्रवाल।
गौरांग शाह की राय
INDIAN HOTELS : गौरांग शाह की पहली पसंद है INDIAN HOTELS। इस स्टॉक में उनकी 850 रुपए से ऊपर के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। उनका मानना है कि होटल की मजबूत घरेलू डिमांड से नतीजों को सपोर्ट मिलेगा। FY26 में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी को शादियों के सीजन से फायदा होगा। कंपनी का वित्त वर्ष 2026 में 30 से ज्यादा होटल्स खोलने का लक्ष्य है।
JIO FINANCE: जियो फाइनेंश में भी गौरांग शाह की खरीदारी की सलाह है। इसके लिए उन्होंने 360 रुपए का टारगेट दिया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में मजबूत फाइनेंशियल प्रदर्शन किया है। बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। ऑपरेशंस भी बेहतर रहे हैं। कंपनी का लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन पर फोकस है।
SHRIRAM FINANCE : इस स्टॉक में गौरांग शाह की खरीदारी की 740 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। सॉलिड AUM ग्रोथ देखने को मिली है। चौथी तिमाही में मैनेजमेंट को NIM सुधरने की उम्मीद है। ग्रोथ और एसेट क्वालिटी को लेकर मैनेजमेंट पॉजिटिव है। गोल्ड, FD, CV और PV लोन से ग्रोथ को बूस्ट संभव है।
सनी अग्रवाल की राय
SWIGGY : इस स्टॉक में सनी अग्रवाल की 480 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। उनका मानना है कि इस न्यू ऐज प्लेटफॉर्म कंपनी में ग्रोथ की काफी संभावना है। 1QFY26 तक 2.16 करोड़ मंथली ट्रांजैक्शन यूजर्स हो सकते हैं। Instamart की 123 शहरों में मौजूदगी है। इसके 1062 डार्क स्टोर हैं। जोमैटो के मुकाबले इसका वैल्युएशन बेहतर है। जोमैटो 12x पर है जबकि स्विगी का शेयर 6x पर है।
VST TILLERS TRACTORS: VST TILLERS में सनी अग्रवाल की 6100 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि कंपनी पावर टिलर्स में मार्केट लीडर है। कंपनी लो HP कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर बेचती है। इसकी 2 साल में 20 से ज्यादा नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना है। पहली तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं। पावर टिलर्स की रिकॉर्ड बिक्री देखने को मिली है। FY30 तक 3000 करोड़ रुपए के टर्नओवर का लक्ष्य है। FY25 में कंपनी का टर्नओवर 1000 करोड़ रुपए था।
PIDILITE : इस स्टॉक में सनी अग्रवाल की 3500 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। उनकी राय है कि ये एडहेसिव, सीलेंट, कंस्ट्रक्शन केमिकल स्पेस की बड़ी कंपनी है। इसके Fevicol, M Seal, Fevikwik, Dr Fixit जैसे पॉपुलर ब्रान्ड हैं। मजबूत Q1 नतीजे और इनपुट कास्ट में नरमी से मार्जिन को बूस्ट मिलेगा। GST कट से कंस्ट्रक्शन से जुड़े स्पेस में डिमांड बूस्ट संभव है।
शरद अवस्थी की राय
PVR INOX : शरद अवस्थी की PVR INOX में 1600 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। FY26 के लिए बेहतर आउटलुक दिख रहा है। हिंदी, हॉलीवुड और रीजनल फिल्मों की रिलीज का इंतजार है। मल्टीप्लेक्स सेगमेंट में कंपनी के पास 45 फीसदी शेयर है। कंपनी के पास 111 शहरों में 1,745 स्क्रीन्स हैं।
BHEL : शरद अवस्थी की BHEL में 300 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। कंपनी को पावर सेक्टर के कैपेक्स का फायदा मिल सकता है। पावर सेक्टर पर सरकार का खास फोकस है। कंपनी डायवर्सिफिकेशन पर जोर दे रही है। कंपनी का रीन्यूएबल एनर्जी, बैटरी स्टोरेज और EV इंफ्रा पर जोर है। कंपनी डिफेंस और एयरोस्पेस में डायवर्सिफिकेशन कर रही है। यह 24 विदेशी प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। कंपनी के पास 17,000 MW के विदेशी प्रोजेक्ट हैं।
PNC INFRATECH : शरद अवस्थी की PNC INFRATECH में 430 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इसने 88 बड़े इंफ्रा प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। कंपनी के पास 8,800 से ज्यादा कर्मचारी हैं। कंपनी एक्जिक्यूशन क्वालिटी के लिए जानी जाती है। इसकी ऑर्डरबुक मजबूत है। इसका RoCE करीब 20 फीसदी है।
LANDMARK CARS : शरद अवस्थी की LANDMARK CARS में 700 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। कंपनी ऑटोमोटिव रिटेल बिजनेस में है। कंपनी के पास Benz, Honda, Jeep जैसी डीलरशिप भी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
भारत क्लीन एनर्जी और मोबिलिटी का भरोसेमंद सेंटर, वाले दिनों में मारुति और फैलाएगी पंख - पीएम मोदीTags: #share marketsFirst Published: Aug 26, 2025 2:34 PMहिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।