Published on 04/06/2025 05:13 PM
BTST/STBT Calls for Thursday : आज बाजार में 3 दिनों की गिरावट का सिलसिला टूट गया। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 261 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी ने 78 प्वाइंट की बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुए। रियल्टी शेयरों पर दबाव देखने को मिला। निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में तेजी दिखी। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में तेजी देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Gujarat Gas
प्रकाश गाबा ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए गुजरात गैस में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 474 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 480 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 472 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
wavesstrategy.com के आशीष कयाल का BTST कॉल - Lloyds Metals
आशीष कयाल ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए लॉयड्स मेटल में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1497 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1580 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1450 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया का BTST कॉल - Deepak Fertilizers
चंदन तापड़िया ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए दीपक फर्टिलाइजर्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1580 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1650 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1550 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज एक एनर्जी स्टॉक और इस केबल शेयर में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का BTST कॉल - Jubilant Foodworks
राजेश सातपुते ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए जुबिलेंट फूड में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 686 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 700 से 710 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 682 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल - Policy Bazar
मानस जायसवाल ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए पॉलिसी बाजार में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1839 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1900 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1819 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Tags: #share markets
First Published: Jun 04, 2025 5:13 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।