News Image
Money Control

Global Market: गिफ्ट निफ्टी 65 अंक टूटा, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, जॉब मार्केट पर फेड चिंतित

Published on 07/08/2025 08:21 AM

Global Market: ट्रंप टैरिफ से भारतीय बाजारों के लिए कमजोर संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश में करीब 5000 करोड़ की बिकवाली आई। गिफ्ट निफ्टी करीब 65 प्वाइंट नीचे फिसला है। एशिया में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। वहीं अमेरिकी INDICES में तेजी दिखी। नैस्डैक सबसे ज्यादा सवा परसेंट चढ़ा है। टेक शेयरों की मजबूती से सहारा मिला ।

सेमीकंडक्टर पर टैरिफ की तलवार

अमेरिका में इंपोर्ट पर ट्रंप 100% टैरिफ लगाएंगे। US में मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों को राहत मिलेगी।

एप्पल का बड़ा फैसला

कंपनी की $100 बिलियन के निवेश की योजना है। US में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ने के लिए निवेश होगा। US में सप्लाई चेन को मजबूत करना लक्ष्य है। US में एडवांस प्रोडक्ट की बिक्री भी लक्ष्य है। पहले $500 बिलियन के निवेश का ऐलान किया था। इस तिमाही US में बिकने वाले आईफोन भारत में बने। कल 5% से ज्यादा चढ़कर शेयर बंद हुआ।

जॉब मार्केट पर फेड चिंतित

सैन फ्रांसिस्को फेड की चीफ मैरी डेली ने कहा कि अमेरिका का जॉब मार्केट कमजोर हुआ है। गिरावट को रोकने के लिए कदम उठाना जरूरी है। अमेरिकी फेड में गवर्नर लिसा कुक ने कहा कि गिरावट अर्थव्यवस्था के लिए 'टर्निंग प्वाइंट है। वहीं मिनियापोलिस फेड के चीफ नील काश्कारी ने कहा कि दरों में कटौती की जरूरत है। बाजार में 94% लोगों को सितंबर में दरें घटने की उम्मीद है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 64.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 41,077.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.70 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 2.27 फीसदी चढ़कर 23,980.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 24,802.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 3,628.97 के स्तर पर दिख रहा है।

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत , कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआतTags: #global marketFirst Published: Aug 07, 2025 8:18 AMहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।