News Image
Money Control

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, ताइवान का बाजार 2% फिसला, कच्चे तेल में भी दबाव

Published on 05/05/2025 08:53 AM

गिफ्ट निफ्टी में 135 प्वाइंट से ज्यादा का उछाल दिखा रहा है। शुक्रवार को अमेरिका में जोरदार तेजी दिखी। 9वें दिन S&P500, डाओ चढ़कर बंद हुआ। 20 सालों में पहली बार इतनी तेजी दिखी। बीते 9 सत्रों में S&P500 इंडेक्स 10% चढ़ा। नैस्डैक डेढ परसेंट से ज्यादा उछला। बता दें कि जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्ग कॉन्ग और चीन के बाजार आज बंद हैं।

US-चीन में बनेगी बात?

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि चीन फिलहाल अमेरिका के आरोपों पर विचार कर रहा है। फेंटेनाइल के आरोपों को दूर करने के विकल्पर पर यह विचार हो रहा है। दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा है कि चीन पर लगे टैरिफ कम करने की योजना है। जेरोम पॉवेल को दरों में कटौती करनी चाहिए।

वॉरेन बुफेट छोड़ेंगे बर्कशायर के CEO का पद

दिग्गज निवेशक Warren Buffett इस साल के अंत तक Berkshire Hathaway के CEO का पद छोड़ेंगे। ग्रेग एबेल बर्कशायर के उत्तराधिकारी होंगे। । इस बैठक के बाद वॉरेन बफेट ने कहा कि टैरिफ को हथियार की तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अमेरिका का बजट घाटा बहुत ज्यादा हो चुका है।बर्कशायर के शेयरों को बेचने की योजना नहीं है।

कच्चे तेल के भाव पर दबाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के बाद भाव में दबाव देखने को मिल रहा है। OPEC+ जून में 4,11,000 बैरल प्रति दिन उत्पादन बढ़ाने वाला है। सऊदी अरब ने कहा है कि उत्पादन सीमा का उल्लंघन करने पर और बढ़ोतरी होगी। साथ ही यह भी कहा कि कम तेल कीमतों को लंबी अवधि तक सहने को तैयार हैं। OPEC+ की 1 जून को होने वाली बैठक में जुलाई के उत्पादन पर फैसला होगा।

OPEC+ के जून से उत्पादन बढ़ाने के फैसले से क्रूड में 4 परसेंट की भारी गिरावट देखने को मिल रही है। 1 महीने के निचले स्तरों पर दाम पहुंचे है। ब्रेंट 59 डॉलर के नीचे फिसला है। कच्चा तेल इस साल अब तक करीब 20 परसेंट फिसल चुका है।

बाजार को होगी नजर

US डॉलर इंडेक्स 100 के ऊपर बरकरार है। सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोने का भाव $3,250 के करीब पहुंचा है। US के 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिर से 4.3% के करीब पहुंचा है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 135.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.11 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 2.07 फीसदी गिरकर 20,356.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्ग कॉन्ग और चीन के बाजार आज बंद हैं।

First Published: May 05, 2025 8:50 AM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।