Published on 27/08/2025 01:22 PM
Stock Market : मार्केट एक्सपर्ट डायमेंशन्स कॉर्पोरेट फाइनेंस सर्विसेज (Dimensions Corporate Finance Services) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय श्रीवास्तव का कहना है कि GST कट से घरेलू इकोनॉमी को थोड़ा बूस्ट मिलना संभव है, इसलिए निवेशकों के GST कट वाले सेगमेंट पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बाजार काफी महंगा हो गया था और करेक्शन के बाद अभी भी महंगा है। उसमें कोई दो राय नहीं कि आज की तारीख में जो भी इन्वेस्टर निवेश कर रहा है वो महंगे भाव पर निवेश कर रहा है। इस हिसाब से तो रिटर्न का एक्सपेक्टेशन भी कम है।
25 फीसदी एक्स्ट्रा यूएस टैरिफ पर बात करते हुए अजय श्रीवास्तव ने आगे कहा कि ये कुछ समय की बात है। आगे ये भी चला जाएगा। ये अमेरिका का टेंपरेरी उपाय है। थोड़ा हमको झुकना पड़ेगा। थोड़ा वो आगे बढ़ेंगे फिर सब ठीक हो जाएगा। इसमें प्रॉब्लम एक ही आ रही है। वो है टाइमिंग की। क्योंकि ये एक्सपोर्ट के लिए पीक सीजन होता है। यहां मुद्दा 25 फीसदी टैरिफ की नहीं है। हमारे लिए बड़ा मुद्दा ये है कि दुनिया का इकोनॉमिक ऑर्डर चेंज हो रहा है।
Market trend : बाजार में कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स तोड़ सकते हैं अगस्त का निचला स्तर
इस बदलाव में हमारी एक वेलवेदर इंडस्ट्री आईटी को सबसे बड़ा झटका लगा है। अगर एच1 बी वीजा में भई प्रॉब्लम आ गई तो इस इंडस्ट्री के लिए काफी परेशानी पैदा हो सकती है। हालांकि जीएसटी कट करके डोमेस्टिक इकॉनमी सपोर्ट किया जा सकता है। बाजार पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि इस महंगे बाजार में चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर ही फोकस करें। उभरते बाजारों में भारत का प्रदर्शन सबसे खराब है। GST कट से घरेलू इकोनॉमी को थोड़ा बूस्ट संभव है। ऐसे में निवेशकों को GST कट वाले सेगमेंट पर फोकस करना चाहिए। GST कट से ऑटो सेक्टर को बड़ी राहत मिलेगी। GST रिफॉर्म से सीमेंट सेक्टर को भी फायदा होगा। निवेशकों के इस सेक्टरों के अच्छे शेयरों पर फोकस करना चाहिए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।Tags: #share marketsFirst Published: Aug 27, 2025 1:22 PMहिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।