News Image
Money Control

HAL के शेयरों में 3.5% उछाल, सरकार ₹62,000 करोड़ में खरीदेगी 97 तेजस लड़ाकू विमान, अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर

Published on 20/08/2025 10:16 AM

HAL Shares: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर आज 20 अगस्त को शुरुआती कारोबार में 3.5 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को केंद्र सरकार से उसका अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिलने वाला है। CNBC TV-18 ने एक सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने लगभग 62,000 करोड़ रुपये की लागत से 97 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस Mk1A फाइटर जेट्स की खरीद को मंजूरी दे दी है।

यह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। कंपनी लंबे समय तेजस लड़ाकू विमानों के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है ताकि भारतीय वायुसेना के पुराने MiG-21 बेड़े को बदला जा सके।

तेजस Mk1A का यह नया वर्जन मॉर्डन कॉम्बैट कैपेबिलिटीज से लैस है। यह विमान HAL को पहले मिले बड़े कॉन्ट्रैक्ट (फरवरी 2021) के बाद दूसरी बड़ी सफलता है। रिपोर्टों के मुताबिक, इन लड़ाकू विमानों की इंजन सप्लाई से जुड़ी दिक्कतें अब सुलझ गई हैं। ऐसे में इनकी डिलीवरी इस वित्त वर्ष से शुरू हो जाएगी और FY26 के अंत तक छह विमान सौंपे जाने की योजना है।

ब्रोकरेज फर्म UBS ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर पर अपनी ‘न्यूट्रल’ रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 4,900 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। UBS का कहना है कि नए ऑर्डर के मिलने से HAL की पहले से मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन को और बल मिलेगा।

वहीं मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि GE से इंजन सप्लाई बढ़ने के बाद विमान डिलीवरी की रफ्तार और तेज हो सकती है, जिससे रेवेन्यू ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा।

इस बीच, कंपनी ने हाल ही में जून तिमाही के नतीजे पेश किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.7% घटकर 1,383.8 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 10.8% बढ़कर 4,819 करोड़ रुपये पहुंच गया। बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और ऑर्डर बुक के एग्जिक्यूशन से EBITDA लगभग 30% बढ़कर 1,284 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन भी 22.8% से बढ़कर 26.7% हो गया।

सुबह करीब 9:20 बजे कंपनी के शेयर NSE पर 4,560 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो इसके पिछले बंद भाव से 2.5% ज्यादा था। हालांकि, पिछले तीन महीनों में HAL के शेयरों में 8% की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें- Mahendra Realtors IPO Listing: 20% डिस्काउंट पर एंट्री, फिर लोअर सर्किट, ₹85 के शेयरों की फीकी एंट्री

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।Tags: #share marketsFirst Published: Aug 20, 2025 10:16 AMहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।