News Image
Money Control

Hyundai, Trent सहित इन 10 स्टॉक्स में होगी तगड़ी कमाई, एनालिस्ट्स दे रहे निवेश करने की सलाह

Published on 27/08/2025 07:49 PM

स्टॉक मार्केट्स का सेंटीमेंट कमजोर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इंडिया पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान से 26 अगस्त को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडियन गुड्स पर 50 फीसदी टैरिफ लगने से अमेरिका को होने वाले एक्सपोर्ट पर चोट लगेगी। इसका असर उन कंपनियों पर ज्यादा पड़ेगा जो अपने प्रोडक्ट्स का ज्यादा एक्सपोर्ट करती हैं। ऐसे में इनवेस्टर्स को निवेश में सावधानी बरतने की जरूरत है। मनीकंट्रोल ऐसे 10 शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें एनालिस्ट्स निवेश की सलाह दे रहे हैं।

Reliance Industries

विदेशी ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में निवेश करने की सलाह दी है। उसने शेयर के लिए 1,750 रुपये का टारगेट दिया है। इसका मतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में निवेश करने से 26 फीसदी से ज्यादा कमाई हो सकती है। 26 अगस्त को यह स्टॉक 1,383 रुपये पर बंद हुआ था।

Hyundai Motor

सिटी ने इनवेस्टर्स को ह्यूंडई मोटर इंडिया के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। बीते कुछ हफ्तों में इस स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिली है। 26 अगस्त को यह 1,490 रुपये पर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि कंपनी के मैनेजमेंट को ग्रामीण इलाकों में डिमांड स्ट्रॉन्ग बने रहने की उम्मीद है। इसके अलावा जीएसटी घटने से कार और एसयूवी खरीदने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी।

Titan Company

टाइटन कंपनी टाटा समूह की कंपनी है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने टाइटन के शेयरों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उसने इस स्टॉक के लिए 4,200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह स्टॉक 26 अगस्त को 3,599 रुपये पर बंद हुआ था। इसका मतलब है कि अभी निवेश करने पर करीब 17 फीसदी कमाई हो सकती है।

DMart

विदेशी ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने इनवेस्टर्स को एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में निवेश करने की सलाह दी है। उसका मानना है कि इस स्टॉक की कीमत 6,406 रुपये तक पहुंच सकती है। यह स्टॉक 26 अगस्त को 4,725 रुपये पर बंद हुआ था। इसका मतलब है कि इस शेयर में निवेश करने पर करीब 36 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स अपने कारोबार के विस्तार पर फोकस कर रही है। इससे कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ बढ़ने के आसार हैं।

Bajaj Finance

जेफरीज ने 1,100 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बजाज फाइनेंस के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इसका मतलब है कि अभी निवेश करने पर आपको करीब 26 फीसदी मुनाफा हो सकता है। यह स्टॉक 26 अगस्त को 876 रुपये पर बंद हुआ था। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि एसएमई को दिए लोन पर कुछ दबाव दिख रहा है। लेकिन, कंपनी इसे आसानी से संभाल सकती है।

Trent

एचएसबीसी ने टाटा समूह की इस कंपनी के शेयरों में निवेश करने की सलाह दी है। उसने इसके शेयरों के लिए 6,500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह स्टॉक 26 अगस्त को 5,290 रुपये पर बंद हुआ था। इसका मतलब है कि इस स्टॉक में निवेश से करीब 23 फीसदी तक कमाई हो सकती है। Trent अपने जूडियो और वेस्टसाइड ब्रांड के जरिए मिडिल क्लास बायर्स को अट्रैक्ट करने की कोशिश कर रही है।

Wipro

नोमुरा ने विप्रो के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उसने इसके लिए 310 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह स्टॉक 26 अगस्त को 251 रुपये पर बंद हुआ था। इसका मतलब है कि अभी निवेश करने पर करीब 23 फीसदी का मुनाफा हो सकता है। हाल में कंपनी ने Harman Connected Services का अधिग्रहण किया है। इससे FY27 के रेवेन्यू में 280 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा हो सकता है।

GMR Airports

सिटी ने 103 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। पहले उसने इस स्टॉक के लिए 90 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था। यह स्टॉक 26 अगस्त को 88 रुपये पर बंद हुआ था। इसका मतलब है कि अभी निवेश करने पर करीब 17 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। सिटी का मानना है कि अगले साल जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयरों में अच्छी तेजी दिख सकती है।

Alkem Lab

नोमुरा ने इस शेयर के लिए 6,300 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर 26 अगस्त को 5,400 रुपये पर बंद हुआ था। इसका मतलब है कि अभी निवेश करने पर करीब 17 फीसदी कमाई हो सकती है। नोमुरा का कहना है कि इस फार्मा कंपनी के शेयरों की वैल्यूएशन सही लेवल पर दिख रही है।

यह भी पढ़ें: Stocks to Watch: गुरुवार 28 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 11 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

HAL

एचएएल के शेयरों को लेकर सीएलएसए की पॉजिटिव राय है। उसने कहा है कि इस स्टॉक का प्राइस 5,436 रुपये तक जा सकता है। 26 अगस्त को शेयर 4,384 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी की ऑर्डर बुक काफी स्ट्रॉन्ग है। सरकार ने डिफेंस इक्विपमेंट का उत्पादन देश में ही करने पर फोकस बढ़ाया है। इसका काफी फायदा एचएएल को मिलेगा। सरकार ने हाल में 97 LCA Mk1A जेट के 67,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर को मंजूरी दी है।Tags: #share marketsFirst Published: Aug 27, 2025 7:42 PMहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।