News Image
Money Control

IGL share price : PNGRB ने नेचुरल गैस ट्रांसपोर्टेशन टैरिफ में किया बड़ा बदलाव, 6% से ज्यादा भागा IGL

Published on 17/12/2025 12:22 PM

IGL share price : PNGRB (Petroleum and Natural Gas Regulatory Board) ने नेचुरल गैस ट्रांसपोर्टेशन टैरिफ में बड़ा बदलाव किया है। इसने वन नेशन, वन ग्रिड, वन टैरिफ को मंजूरी दे दी है। CNG और घरेलू PNG उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ये बदलाव किया गया है। नया ट्रांसपोर्टेशन टैरिफ 1 जनवरी 2026 से लागू होगा। PNGRB ने अब गैस के लिए टैरिफ जोन 3 से घटाकर 2 कर दिए हैं। अब 300 किमी तक के लिए 54 रुपए प्रति MMBTU टैरिफ लगेगा। वहीं, 300 Km से आगे के लिए 102.86 रुपए प्रति MMBTU टैरिफ रहेगा। CNG और घरेलू PNG ग्राहकों के लिए 54 रुपए प्रति MMBTU टैरिफ होगा।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस फैसले से CNG कीमतों में 1.25–2.50 प्रति किलो की गिरावट आएगी। वहीं, घरेलू PNG के दाम 0.90–1.80 प्रति scm तक घटेंगे। इस खबर के चलते आज गैस शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल एनएसई पर महानगर गैस 4.10 रुपए यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 1116 रुपए के आसपास नजर आ रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,159.40 रुपए है।

ICICI सिक्योरिटीज महानगर गैस पर बुलिश है और उसने 10 दिसंबर, 2025 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को 1535 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है।

IGL के शेयरों में भी अच्छी तेजी 

IGL के शेयरों में भी अच्छी तेजी आई है। एनएसई पर ये शेयर 11.90 रुपए यानी 6.49 फीसदी की तेजी लेकर 195 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 196.31 रुपए और दिन का लो 186.58 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 229 रुपए और 52 वीक लो 172 रुपए है। NOMURA का कहना है कि कम टैक्स और ट्रांसमिशन टैरिफ से कंपनी के मार्जिन में इजाफा होगा। DTC ट्रांजिशन पूरा होने के करीब है। इससे कंपनी के वॉल्यूम ग्रोथ को सपोर्ट संभव है। स्टॉक करेक्शन के बाद इसक रिस्क-रिवॉर्ड बेहतर हुआ है।

 

 

Nifty Outlook and Strategy : FIIs की बिकवाली और कमजोर ग्लोबल सेंटिमेंट से बाजार पर दबाव, इन अहम स्तरों पर रहे नजर

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।