Published on 05/06/2025 11:11 AM
Indegene Shares: बुधवार 4 जून को हुई ब्लॉक डील्स के चलते इंडीजीन के शेयर आज रॉकेट बन गए। बुधवार की शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक इन ब्लॉक डील्स के तहत सुनील सिंघानिया की एबेकस एमर्जिंग अपॉर्च्यूनिटीज फंड ने 12.1 लाख शेयर खरीदे। सबसे अधिक ईस्ट ब्रिज कैपिटल ने 21.68 लाख शेयर खरीदे। कुल मिलाकर ब्लॉक डील्स में 2.53 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ जो कंपनी की कुल आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 10.56% है। इसके चलते इंडीजीन के शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 3.66% उछलकर ₹611.50 पर पहुंच गए। हल्की मुनाफावसूली के चलते फिलहाल यह 3.03% की बढ़त के साथ ₹607.80 पर है।
किसने खरीदे कितने शेयर?
बुधवार को जो ब्लॉक डील हुई थी, उसमें खास बात ये है कि स्मालकैप वर्ल्ड फंड के अलावा बाकी सभी इंडीजीन के नए निवेशक हैं। मार्च 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड की इसमें 1.19% हिस्सेदारी थी। बुधवार को 10.56% होल्डिंग के बराबर यानी 2.53 करोड़ शेयरों का ₹591 के औसक भाव पर लेन-देन हुआ। इस सौदे के जरिए कार्लील ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी। मार्च 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कार्लील के सीए डॉन इंवेस्टमेंट्स की इसमें 10.20% हिस्सेदारी थी। अब यहां बुधवार को हुए ब्लॉक डील्स की डिटेल्स दी जा रही है-
Indegene's Shareholding: प्रमोटर्स होल्डिंग जीरो, रिटेलर्स की 7.68%
इंडीजीन के शेयरहोल्डिंग की बात करें तो मार्च तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक इसमें प्रमोटर्स होल्डिंग जीरो है। वहीं खुदरा निवेशकों यानी ₹2 लाख से कम निवेश वाले 1,84,34,774 निवेशकों की होल्डिंग 7.68% होल्डिंग है।
अब तक कैसी रही है Indegene के शेयरों की चाल
इंडीजीन के शेयर पिछले साल 13 मई, 2024 को घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को ₹452 के भाव में जारी हुए थे। पिछले साल 1 अक्टूबर, 2024 को यह ₹736.60 के रिकॉर्ड हाई पर था जिससे 6 महीने में यह 34.13% फिसलकर यह एक साल के निचले स्तर ₹485.15 पर आ गया था।
NTPC Green Energy को मिला 1000 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट, इस टैरिफ पर बनी बात
Yes Bank Shares: CA Basque ने बेच दी अपनी 2.62% हिस्सेदारी, अब यस बैंक के इस काम से रहेगा दूर
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Tags: #share markets
First Published: Jun 05, 2025 11:11 AM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।