Published on 10/05/2025 03:44 PM
India-Pak War & Market: भारत ने पाकिस्तान की करतूतों पर जोरदार पलटवार किया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमलों को नाकाम करने के साथ ही जवाबी कार्रवाई में उसके कई 5 एयरबेस तबाह कर दिए हैं। सीमा पर भारतीय सेना को जोश HIGH है लेकिन WAR TIME में भारतीय बाजार थोड़ा नर्वस नजर आ रहा है। पिछले एक दो दिनों से बाजार में थोड़ा दबाव तो है, लेकिन घबराहट नहीं है। हालांकि ये समझना भी जरूरी है कि अगर ये जंग लंबी खिंचती है तो भारतीय बाजार और इकोनॉमी पर इसका क्या असर पड़ने जा रहा है। भारतीय निवेशकों को इस मौके पर क्या करना चाहिए? अब किन सेक्टर्स पर फोकस करना चाहिए?
सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि कुछ समय के लिए बाजार में अस्थिरता रहेगी। पिछले हफ्ते इंडिया VIX में करीब 20% का उछाल आया। अनुज सिंघल ने कहा कि लड़ाई अगर लंबी चली तो अनिश्चितता बढ़ेगी। बाजार को अनिश्चितता पसंद नहीं होती। ये तब हुआ जब भारतीय बाजार पटरी पर आ रहे थे। इस पूरी घटना में आर्थिक साजिश की भी बू आती है। टैरिफ वॉर के बाद भारत बड़ी शक्ति बनकर उभर रहा है।
बाजार: ट्रेडर को क्या करना है?
ऐसे में ट्रेडर को क्या करना चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ट्रेडर को समझना होगा कि अब ट्रेंड नहीं मिलेगा। अब बाजार में लेवल बेस्ड रणनीति काम नहीं करेगी। इंट्राडे में कई नकली ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन होंगे। ऐसे में किसी भी बड़े मूव को नया ट्रेंड नहीं समझें। कोई भी ओवरनाइट पोजीशन बिना हेज के नहीं लें।
उन्होंने आगे कहा कि इंडेक्स की बजाय शेयरों पर फोकस करें। चाहें तो बास्केट ट्रेड करें और निफ्टी पुट से हेज करें। बाजार अच्छे नतीजों पर पॉजिटिव रिएक्शन दे रहा है।
बाजार: निवेशक को क्या करना है?
वहीं निवेशकों को सलाह देते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निवेशक को वही करना है जो अब तक करते आए हैं। अच्छे शेयरों की सूची बनाएं और गिरावट में खरीदारी करें। इस समय पैनिक में अपने अच्छे शेयर नहीं बेचें , लेकिन बिना रिसर्च के कोई भी शेयर नहीं लें। उन्होंने कहा कि थोड़ा एक्सपोजर डिफेंस शेयरों में बढ़ा सकते हैं।
India-Pakistan conflict: भारत की मैक्रो स्थिति काफी बेहतर, भारत-पाक टेंशन घटने के बाद बाजार में आएगी तेजी
Market This week: भारत-पाक तनाव से बाजार में दबाव, 3 हफ्ते की तेजी को लगा ब्रेक, वीकली आधार पर 1% टूटा सेंसेक्स-निफ्टी
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Tags: #share markets
First Published: May 10, 2025 3:30 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।