News Image
Money Control

ITC में होने वाली है ब्लॉक डील; 2.3% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में BAT, ₹11300 करोड़ में होगा सौदा

Published on 27/05/2025 11:10 PM

ITC Block Deal: ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) पर डायवर्सिफाइड बिजनेस ग्रुप ITC लिमिटेड में फिर हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है। सिगरेट, तंबाकू और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट बनाने वाली ब्रिटेन की मल्टीनेशनल कंपनी BAT फिलहाल ITC में सबसे बड़ी शेयरधारक है। इस बार वह ITC में ब्लॉक डील के जरिए करीब 2.3% हिस्सेदारी घटाने वाली है।

BAT ने यह जानकारी एक औपचारिक खुलासे में दी। इससे पहले मार्च 2024 में BAT ने ITC लिमिटेड में 3.5% हिस्सेदारी लगभग 2.1 बिलियन डॉलर में बेची थी। यह भारत में अब तक का तीसरी सबसे बड़ी ब्लॉक डील थी। ITC का कारोबार सिगरेट, होटल और फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) तक फैला है।

ब्लॉक डील का आकार और बैंकर कौन?

इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र ने Moneycontrol को बताया, "Citi और Goldman Sachs इस डील को संभाल रहे हैं।' एक अन्य सूत्र के मुताबिक, "डील का फ्लोर प्राइस ₹400 प्रति शेयर तय किया गया है। इस हिसाब से ब्लॉक डील का कुल आकार लगभग ₹1.36 बिलियन डॉलर (करीब ₹11,300 करोड़) होगा।" दोनों सूत्रों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर ये जानकारी दी।

BAT को क्यों बेचनी पड़ रही हिस्सेदारी?

BAT ने कहा कि इस सौदे से कंपनी को अपनी वित्तीय स्थिति मजबूत करने, कर्ज कम करने और शेयरहोल्डर्स को बेहतर रिटर्न देने में मदद मिलेगी। साथ ही, ब्लॉक डील से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी के शेयर बायबैक प्रोग्राम को £200 मिलियन बढ़ाकर £1.1 बिलियन करने में भी किया जाएगा।

ITC से BAT का पुराना रिश्ता

BAT का ITC में निवेश 1900 के दशक की शुरुआत में हुआ था। लंबे समय से दोनों कंपनियों के बीच व्यावसायिक साझेदारी बनी हुई है। BAT ब्लॉक डील के बाद भी ITC में 23.1% हिस्सेदारी के साथ एक बड़ा शेयरहोल्डर बना रहेगा।

BAT के CEO टाडेयू मारोको ने कहा, “ITC भारत जैसे बड़े और उभरते बाजार में हमारी रणनीतिक साझेदार है। इस हिस्सेदारी बिक्री के बाद भी हम उसे अपने ग्लोबल नेटवर्क का अहम हिस्सा मानते रहेंगे।”

फरवरी 2024 की अर्निंग कॉल में CEO मारोको ने बताया था कि भारत में किसी कंपनी में 25% हिस्सेदारी रखने से विशेष अधिकार (veto rights) मिलते हैं, लेकिन BAT की हिस्सेदारी 29% से ज्यादा है। ऐसे में उनके पास इसे घटाने की गुंजाइश है।

ITC Hotels में भी हिस्सेदारी

BAT की ITC के हाल ही में डिमर्ज हुए होटल कारोबार (ITC Hotels) में भी दिसंबर 2024 तक लगभग 15% हिस्सेदारी थी।

ITC का शेयर 27 मई को 2.01% गिरावट के साथ 433.90 पर बंद हुआ। ITC के शेयरों ने बीते एक साल में 4.64% का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल यानी 2025 में अब तक शेयरों में 6.69% की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें : Belrise Industries IPO: बुधवार को होगी लिस्टिंग; खरीदें, बेचें या होल्ड करें, जानिए एक्सपर्ट से

First Published: May 27, 2025 10:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।