Published on 28/05/2025 08:08 AM
ITC Shares: आईटीसी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) एक बार फिर से कंपनी में अपनी हिस्सेदारी हल्की करने वाली है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक बीएटी की योजना इस बार 2.3 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की है। यह बिकवाली ब्लॉक डील के जरिए होगी। इसे लेकर निवेश बैंक सिटी बैंक और गोल्डमैन सैक्स काम कर रहे हैं। एक और सूत्र ने बताया कि इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर 400 रुपये है। एक कारोबारी दिन पहले यानी कि 27 मई को आईटीसी के शेयर बीएसई पर 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 433.90 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। यह ब्लॉक डील करीब 136 करोड़ डॉलर (करीब 11600 करोड़ रुपये) की है।
लंबा साथ है ITC और BAT का
बीएटी और आईटीसी का साथ काफी लंबे समय से है। बीएटी ने आईटीसी में 20वीं सदी के शुरुआती वर्षों में निवेश किया था। डिस्क्लोजर के मुताबिक बीएटी अपनी हिस्सेदारी ट्रांसफॉर्मेशन में निवेश, वित्तीय स्थिति को मजबूत करने और शेयरहोल्डर्स के रिटर्न को बढ़ाने के लिए कर रही है। इस बार की ब्लॉक डील से जो पैसे मिलेंगे, उसका इस्तेमाल इस साल 2025 में शेयर बायबैक प्रोग्राम को 20 करोड़ ब्रिटिश पौंड से बढ़ाकर 1.1 अरब पौंड करने में किया जाएगा। ब्लॉक डील के बाद बीएटी की आईटीसी में 23.1 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी।
पिछले साल फरवरी 2024 में बीएटी के सीईओ Tadeu Marroco ने कहा था कि स्थानीय नियमों के मुताबिक वीटो पावर के लिए 25 फीसदी होल्डिंग होनी चाहिए और बीएटी के पास 29 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है तो उनके पास शेयर बेचने का विकल्प है। इसके बाद अगले महीने यानी मार्च 2024 में बीएटी ने 43.69 करोड़ शेयर यानी कि 3.5 फीसदी हिस्सेदारी 2.1 अरब डॉलर में बेचा था जोकि देश का तीसरा सबसे बड़ा ब्लॉक डील था। बता दें कि बीएटी की आईटीसी से अलग होकर बनी होटल कंपनी आईटीसी होटल्स में भी करीब 15 फीसदी हिस्सेदारी है।
कैसी है शेयरों की स्थिति?
आईटीसी के शेयरों की एक साल में चाल की बात करें तो पिछले साल 4 जून 2024 को बीएसई पर यह 381.24 रुपये के भाव पर था। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से चार महीने से भी कम समय में 31.15 फीसदी उछलकर 27 सितंबर 2024 को 500.01 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो आईटीसी के शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।
फिर गुलजार होने वाला है IPO का बाजार, SEBI जल्द दे सकता है इन तीन बड़े इश्यू को मंजूरी
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Tags: #share markets
First Published: May 28, 2025 7:24 AM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।