Published on 17/12/2025 02:06 PM
Laxmi Dental Share Price: जनवरी 2025 में महंगे वैल्यूएशन पर लिस्ट हुआ LAXMI DENTAL का शेयर याद हैं आपको। जी वहीं शेयर जिसने लिस्टिंग के बाद से ही निवेशकों के चेहरे से हंसी गायब कर दी है.... हम ऐसा इसलिए कह रहे है कि शेयर ना केवल अपने ऑल टाइम हाई से 54 फीसदी टूटा है बल्कि यह अपने आईपीओ (IPO) भाव से भी 37 फीसदी नीचे हैं।
बता दें कि इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 114.14 गुना सब्सक्राइब हुआ था। लेकिन यह स्टॉक अब बिलकुल चलने का नाम नहीं ले रहा।
गिरावट की क्या रही वजह
शेयर में गिरावट की सबसे बड़ी वजह शेयर का वैल्यूएशन रहा है जो काफी महंगा था। जब आईपीओ आया भी था तब यह 52x पर इश्यू पर आया था जिसके कारण कंपनी की ग्रोथ सस्टेन नहीं कर पाई।
एनालिस्ट कॉल में कंपनी ने कहा कि क्लियर अलाइनर्स सेगमेंट में काफी कंपिटीशन देखने को मिल रहे है, क्योंकि क्लियर अलाइनर्स सेगमेंट कई स्टार्टअप्स आ रहे है जो बड़े डिस्काउंट दे रहे है जिससे मार्जिन का दबाव बना रहा है। कंपनी के रेवेन्यू की बात करें तो अमेरिका से 20% रेवेन्यू आता है । टैरिफ से मार्जिन पर दबाव पड़ रहा है
EBITDA ग्रोथ में उतार-चढ़ाव, डीआईआई ने घटाई हिस्सेदारी
EBITDA ग्रोथ फ्रंट पर देखें तो इसमें भी काफी वौलेटिलिटी देखने को मिल रही है। FY26 के Q2 में कंपनी की एबिटा ग्रोथ सालाना आधार पर 26 फीसदी पर थी। FY26 के Q1 में 15 फीसदी और FY25 के Q4 में 18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। यानी एबिटा ग्रोथ का ट्रेंड साफ नहीं नजर आ रहा है। शायद इसी कारण घरेलू निवेशकों (DII) का भरोसा घट रहा है। FY26 में डीआईआई ने अपनी हिस्सेदारी 14.3% से घटाकर 11.85 फीसदी हिस्सेदारी की है।
Laxmi Dental के बारे में
वर्ष 2004 में बनी लक्ष्मी डेंटल कस्टम क्राउन और ब्रिजेज, क्लियर एलाइनर्स, थर्मोफॉर्मिंग शीट्स, पीडियाट्रिक डेंटल प्रोडक्ट्स इत्यादि बनाती है। यह डेंटल प्रोडक्ट्स की डिजाइन से लेकर मैनुफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन यानी पूरा प्रोसेस खुज ही हैंडल करती है। सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसके छह मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं जिसमें से तीन मुंबई के मीरा रोड, दो वोइसर और एक कोचि में है। इसके साथ ही मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और अहमदाबाद में पांच सपोर्टिंग फैसिलिटीज हैं। सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसके डेंटल नेटवर्क में देश के 320 शहरों में 22 हजार से अधिक क्लिनिक और डेंटिस्ट्स हैं। इसका कारोबार 90 से अधिक देशों में फैला हुआ है।
कैसा है शेयर का परफॉर्मेंश
1.48 बजे के आसपास शेयर एनएसई पर 7.50 रुपये यानी 2.79 फीसदी की गिरावट के साथ 261.65 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। शेयर का डे हाई 271.00 रुपये पर है जबकि डे लो 260.90 रुपये पर है। 1 हफ्ते में शेयर 1.11 फीसदी की टूटा। वहीं 1 महीने में इसने 14.67 फीसदी की गिरावट दिखाई है। जबकि 3 महीने में यह 26.08 फीसदी लुढ़का है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।