News Image
Money Control

मंगलवार 1 जुलाई को ये 5 स्टॉक्स मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

Published on 30/06/2025 06:03 PM

BTST/STBT Calls for Tuesday : हफ्ते के पहले दिन बाजार में दबाव रहा। बाजार की चार दिनों की तेजी पर आज ब्रेक लग गया। सेंसेक्स 452 प्वाइंट गिरा तो निफ्टी 121 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। हालांकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में गिरावट नजर आई। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में गिरावट नजर आई। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - UPL

प्रकाश गाबा ने मंगलवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए यूपीएल में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 660 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 670 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 656 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का BTST कॉल - Indus Towers

शिल्पा राउत ने मंगलवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए इंडस टावर्स में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इसमें 421 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 428 से 430 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 418 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Market Outlook: चार दिनों की तेजी के बाद मार्केट गिर कर बंद, जानें 1 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का BTST कॉल - Bharat Dynamics

राजेश सातपुते ने मंगलवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए भारत डायनैमिक्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1948 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2000 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1920 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल - Avenue Supermart

मानस जायसवाल ने मंगलवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एवन्यू सुपरमार्ट में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 4365 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 4500 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 4344 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

Axis Securities के राजेश पालवीय का BTST कॉल - Britannia

राजेश पालवीय ने मंगलवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए ब्रिटानिया में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 5851 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 5960 से 5980 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 5830 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

Tags: #share markets

First Published: Jun 30, 2025 6:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।