News Image
Money Control

Market insight: मार्केट में कोई ट्रेंड क्यों नहीं टिक पा रहा, अनुज सिंघल से जानें कैसे है आज के लिए संकेत

Published on 18/12/2025 09:11 AM

सीएनबीसी-आवाज, मैनेजिंग एडिटर, अनुज सिंघल

इस बाजार की दिक्कत ये है कि कोई ट्रेंड नहीं है। बाजार ना चल रहा है और ना गिर रहा है। बाजार साइडवेज है लेकिन काफी उतार-चढ़ाव भरा भी है। और पिछले 3-4 दिन तो पैसा सिर्फ बेचकर बना है। लेकिन बेचना भी एक कला है, बीच-बीच में बड़ी रिकवरी भी है। कल भी आखिरी में करीब 70 प्वाइंट की रिकवरी आ गई थी। बाजार में इस समय ट्रिगर्स का अभाव है। और बाजार में इस समय लग रहा है कि कोई फंसा है। यहां तक कि प्रोमोटर्स और सरकार भी फंस चुकी है। ओला में कल प्रोमोटर ने फिर life low पर हिस्सेदारी बेची। वोडा आइडिया फिर `12 से फिसलकर `11 पर आ गया। ऐसे में मजा सिर्फ वो ले रहे हैं जो कैश में हैं या फिर वो जिन्हें बाजार को शॉर्ट करना आता है।

बाजार: आज के संकेत

बाजार में इस समय ट्रिगर्स का अभाव है। आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है। अमेरिका और रूस के बीच तनाव फिर बढ़ा है। क्रूड ने फिर $61/bbl की ओर बढ़ा। आज OMC शेयर में मुनाफावसूली आ सकती है। आज का सबसे बड़ा सवाल, आज IT शेयरों में क्या होगा। ये साफ है कि नैस्डैक में अब बड़े करेक्शन का डर है। अमेरिका में AI बबल कभी भी फूट सकता है। ऐसे में संभव है कि निफ्टी IT यहां से लीड करे। निफ्टी IT में गोल्डन क्रॉसओवर भी बना हैऔर रुपये की कमजोरी भी IT के लिए पॉजिटिव है। हां लेकिन अगर नैस्डैक 20% गिरा तब सभी गिरेंगे। India-US ट्रेड डील भी कहीं ना कहीं फंसी है। आज एक कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों पर नजर रखिये। आज कैपिटल मार्केट शेयरों में बड़ी रैली संभव है। SEBI का फैसला उतना सख्त नहीं है जितना डर था।

बाजार: अब क्या हो रणनीति

यहां पर हम आज एक बोल्ड कॉल ले रहे हैं। इस समय सबको बाजार से नफरत हो चुकी है। इसका मतलब हम निवेश के सबसे अच्छे जोन में हैं। ट्रेडिंग में स्क्रीन का सम्मान करें और शॉर्ट भी करें। इंट्रा-डे में दोनों तरफ के मौके तलाशें। निफ्टी पर अगर 25,700 बचा तो शॉर्ट कवरिंग भी आ सकती है। लेकिन अगर नजरिया एक साल से ज्यादा का है तो बिना डरें ETF खरीदें याद है। ना इसी साल निफ्टी 22,000 तक फिसल गया था। लेकिन वहां जिसने खरीदा वो आज भी मुनाफे में है। बाजार ने बहुत कुछ झेला है और फिर भी ज्यादा गिरा नहीं है। ये किसी भी तरीके से एक कमजोर बाजार नहीं है। हां, मिड और स्मॉल कैप में काफी दर्द है। लेकिन उसका कारण मिड और स्मॉल कैप का महंगा वैल्युएशन है। 2021-2024 में मिड और स्मॉल कैप में बबल बन गया था। 2025 में अब वो बबल फूट चुका है। अच्छे मिड और स्मॉल कैप शेयरों को यहां ना बेचें। लेकिन खराब क्वॉलिटी के शेयरों से घाटे में भी निकलें।

निफ्टी पर रणनीति

पहला सपोर्ट 25,750-25,800 (कल का low) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,675-25,700 (सीरीज low) पर है। 25,675 के नीचे फिसले तो 25,400-25,500 तक फिसलने का खतरा है। अगर निफ्टी को बाउंस बैक करना है तो यह सही जगह है। पहला रजिस्टेंस 25,825-25,875 (न्यूट्रल जोन) है। बड़ा रजिस्टेंस 25,900-25,950 (Collapse zone)पर है।

बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

पहला सपोर्ट 58,800 (कल का low) पर था जबकि बड़ा सपोर्ट 58,400-58,500 (ऑप्शंस जोन) पर रहा। पहला रजिस्टेंस 59,100-59,150 (कल का high) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 59,400-59,500 (ऑप्शंस जोन) पर है।

Global Market: टेक शेयरों में बिकवाली से अमेरिकी INDICES में दिखा दबाव, एशियाई बाजार कमजोर, सेंट्रल बैंकों पर होगी नज़र

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।