News Image
Money Control

Market insight : निफ्टी अब धीरे-धीरे अपने रिकॉर्ड हाई की ओर बढ़ेगा, 25700-25800 के आसपास एक ठहराव मुमकिन

Published on 26/06/2025 06:51 PM

Share market : जून सीरीज एक्सपायरी पर बाजार में जोश देखने को मिला है। बाजार में लगातार चौथे महीने एक्सपायरी सीरीज की पॉजिटिव क्लोजिंग हुई है।बाजार ने आज तेजी की हैट्रिक लगाई है। सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है। मिडकैप इंडेक्स लगातार पांचवें दिन बढ़त पर बंद हुआ है। मेटल, तेल-गैस और PSE शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बैंकिंग, एनर्जी और FMCG शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी 304 अंक चढ़कर 25,549 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 1,000 प्वाइंट चढ़कर 83,756 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 586 प्वाइंट चढ़कर 57,207 पर बंद हुआ है। मिडकैप 346 प्वाइंट चढ़कर 59,227 पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में तेजी रही।सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में तेजी देखने को मिली।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि पिछले कुछ सत्रों में धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ने के बाद, निफ्टी में आज गुरुवार को शानदार ब्रेकआउट देखने को मिला। कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 304 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। बढ़त के साथ खुलने के बाद,कारोबारी सत्र के अधिकांश समय बाजार में तेजी रही। बीच-बीच में इंट्राडे गिरावट रही। लेकिन अंत में निफ्टी बढ़त लेकर बंद हुआ।

डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुल कैंडल बनी जो पिछले कुछ महीनों के 24500-25200 के हायर लो से निर्णायक ब्रेकआउट का संकेत है। तकनीकी रूप से कंसोलीडेशन बैंड से बाहर आने के बाद इस तरह के तेज ब्रेकआउट अक्सर तेज बढ़त आने का संकेत होते हैं। ऐसे में शॉर्ट टर्म में तेज बढ़त आने की उम्मीद दिख रही है। निफ्टी का ओवरऑल रुझान पॉजिटिव बना हुआ है। गुरुवार को 25600 के हमारे ऊपरी लक्ष्य तक पहुंचने के बाद, निफ्टी अब अगले सप्ताह तक अगले टारगेट 25800-26000 अंक की ओर बढ़ सकता है। जबकि इसके लिए 25400 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है।

IRCTC share price : IRCTC करेगी बिजनेस पोर्टफोलियो का विस्तार, 16 वेबसाइट को मर्ज कर बनेगा एक प्लेटफार्म

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि पांच हफ्ते से अधिक समय तक कंसोलीडेट होने के बाद,बाजारों ने आखिरकार फिर से तेजी पकड़ ली है। उम्मीद है कि निफ्टी अब धीरे-धीरे अपने रिकॉर्ड हाई की ओर बढ़ेगा। हालांकि 25,700-25,800 के आसपास इसमें एक ठहराव देखने को मिल सकता है। FMCG को छोड़कर सभी अहम सेक्टर रोटेशन के आधार पर इस तेजी में अपना योगदान दे रहे हैं। इस समय बैंकिंग, फाइनेंशियल, ऑटो और रियल्टी जैसे ब्याज दर के प्रति संवेदनशील शेयर अच्छे लग रहे हैं। जबकि दूसरे सेक्टरों में चुनिंदा शेयरों पर ही फोकस करने की सलाह होगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Tags: #share markets

First Published: Jun 26, 2025 6:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।