News Image
Money Control

Market Outlook: भारत के लिए मैक्रो ट्रिगर्स काफी पॉजिटिव , इन 3 सेक्टरों में हैं अच्छे निवेश के मौके

Published on 31/05/2025 10:19 AM

Market Outlook: बाजार के आगे की चाल पर बात करते हुए का मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी कहना है कि छोटी अवधि के लिए बाजार पर नजरिया रखना मुश्किल है। क्योंकि बाजार के फंडामेटल्स और लिक्विडिटी काफी ज्यादा है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में फिर से एक कटौती की उम्मीद, महंगाई में स्थिरता, डॉलर इंडेक्स में गिरावट, एफआईआई की खरीदारी ये सभी फैक्टर्स बाजार के लिए अच्छा काम कर रहा है जिसके चलते भारत के लिए मैक्रो ट्रिगर्स काफी पॉजिटिव हुए है। हालांकि कॉर्पोरेट परफॉर्मेंस को लेकर मामूली सी चिंता जरुर है क्योंकि कंपनियों के नतीजे अभी बहुत ज्यादा नहीं सुधरे हैं।

वहीं ट्रंप की चिंता अभी भी खत्म नहीं हुई है। ग्लोबल फैक्टर्स पर थोड़े कंसर्न जरुर बने हुए है। यहीं वजह है कि बाजार मौजूदा समय में सीमित दायरे में घूमता नजर आ रहा है। हालांकि बाजार में आगे तेजी की उम्मीद ज्यादा नजर आ रहा है। ऐसे में निवेशकों को मेरी यही सलाह होगी कि सस्ते वैल्यूएशन पर खरीदारी करना कही बेहतर होगा।

ये तीन सेक्टर हैं पसंद

इस समय बाजार में मेहरबून ईरानी को BSFI स्पेस पसंद आ रहा है। इस स्पेस के नतीजे काफी अच्छे रहे थे। साथ ही कैपिटल गुड्स, ऑयल मार्केटिंग सेक्टर भी हमारी पसंदीदा सेक्टर में है। वहीं डिफेंस में अगर एक पुलबैक आता है तो डिफेंस स्टॉक्स भी काफी अट्रैक्टिव होंगे।

पीएसयू बैंक में इंडियन बैंक , बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर पंसद है। पीएसयू बैंक में पुलबैक आ रहा है। मौजूदा बाजार में ट्रेडिंग के लिहाज से पीएसयू बैंक शेयर काफी अच्छे लग रहे है।

एलआईसी के शेयर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि एलआईसी हमेशा से ही हमें अंडरवैल्यूड लगा है और जब कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी किए उसके बाद स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिली। अगर किसी को इंश्योरेंस सेक्टर में एक्सपोजर लेकर लंबी अवधि के लिए रखना हो तो वह एलआईसी , एसबीआई लाइफ में निवेश कर सकता है।

ETERNAL पर बात करते हुए मेहरबून ईरानी ने कहा कि मौजूदा स्तर पर इस शेयर में खरीदारी की राय नहीं होगी। बढ़ते कॉम्पिटशन के बीच शेयर का प्राइस वैल्यूएशन के लिहाजा से सही नहीं लग रहा। एक समय था जब इस शेयर में खरीदारी करना चाहिए था लेकिन मौजूदा स्तर पर अभी खरीदारी की राय नहीं होगी। हालांकि जिन निवेशकों के पास ये शेयर है वह लंबी अवधि के लिए इसमें बने रह सकते है क्योंकि कंपनी को लेकर किसी तरह की कोई समस्या नहीं है।

Market Views: वाजिब स्तरों पर बाजार का वैल्यूएशन, हेल्थ इंश्योरेंस पर ज्यादा बुलिश नजरिया

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

Tags: #share markets

First Published: May 31, 2025 10:19 AM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।