Published on 05/05/2025 04:43 PM
Stock market : 5 मई को भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,400 से ऊपर पहुंच गया। आज बैंकों को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 294.85 अंक या 0.37 फीसदी बढ़कर 80,796.84 पर और निफ्टी 114.45 अंक या 0.47 फीसदी बढ़कर 24,461.15 पर बंद हुआ। आज लगभग 2462 शेयरों में तेजी आई, 1404 शेयरों में गिरावट आई और 171 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में एक-एक फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। बैंक को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। जिनमें ऑटो, पावर, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल, एफएमसीजी, तेल एवं गैस में 1 फीसदी की बढ़त रही।
निफ्टी पर अडानी पोर्ट्स,अडानी एंटरप्राइजेज, ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस, एमएंडएम टॉप गेनर्स में शामिल रहे। जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज लैब्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई में गिरावट रही।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि मजबूत शुरुआत के बाद, निफ्टी पूरे दिन सीमित दायरे में रहा और अंत में 114.45 अंकों की बढ़त के साथ 24,461.15 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी और पीएसयू बैंकों को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो और एनर्जी शेयर आज के टॉप परफॉर्मरों में रहे। ब्रॉडर मार्केट में जोरदार एक्शन रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में जोरदार तेजी देखने को मिली। इन्होंने फ्रंटलाइन इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया। बढ़त के बावजूद, निफ्टी को 24,500 के स्तर के पास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। अगर निफ्टी इस रेजिस्टेंस को पार कर लेता है तो फिर इसमें 24,630 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, नीचे की ओर इसके लिए 24,360 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।
मई में 11 लाख करोड़ से ज्यादा शेयरों का लॉक-इन होगा खत्म, जानिए इनमें कौन से शेयर हैं शामिल
एलकेपी सिक्योरिटीज के तकनीकी विश्लेषक वत्सल भुवा का कहना है कि निफ्टी 24,200 से 25,500 के बीच छोटे दायरे में कारोबार कर रहा है। इसके लिए 24,200-24,250 के जोन में मजबूत सपोर्ट और 24,500-24,550 के आसपास रेजिस्टेंस हैं। 24,550 से ऊपर की मजबूत बढ़त निफ्टी को 25,000 की ओर ले जा सकती है। सोमवार की छोटी कैंडलस्टिक बताती है कि शॉर्ट टर्म में कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। इंडेक्स अपने बढ़ते 10-डे ईएमए से ऊपर बना हुआ है। इससे निकट अवधि में पॉजिटिव रुझान बने रहने का संकेत मिलता है। आरएसआई के तेजी के क्रॉसओवर में होने के कारण बाजार में ताकत बरकरार है। जब तक निफ्टी 24,200 से ऊपर बना रहेगा तब तक तेजी की संभावना बनी रहेगी। हालांकि इस तेजी की पुष्टि के लिए निफ्टी को 24,550 से ऊपर मजबूत क्लोजिंग देनी होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
First Published: May 05, 2025 4:32 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।