News Image
Money Control

Market Outlook : सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट पर बंद हुए, जानिए 28 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Published on 27/05/2025 04:38 PM

Stock Market : सेंसेक्स एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट पर बंद हुए हैं। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए हैं। डिफेंस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। PSU बैंक,रियल्टी, फार्मा इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ है। FMCG, IT और ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला है। तेल-गैस और मेटल इंडेक्स भी गिरावट पर बंद हुए हैं। निफ्टी 175 आंक गिरकर 24,826 पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स 625 अंक गिरकर 81,552 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 219 अंक गिरकर 55,353 पर बंद हुआ है। मिडकैप 87 अंक चढ़कर 57,155 पर बंद हुआ है।

निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में गिरावट आई है। वहीं,निफ्टी बैंक के 12 में से 6 शेयरों में गिरावट रही है। डॉलर के मुताबले रुपया आज 33 पैसे कमजोर होकर 85.33के स्तर पर बंद हुआ है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी भी गिरावट पर खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं, हाई वैल्यूएशन के चलते उछाल पर बिकवाली देखने को मिल रही है। बाजार में लगतार तेजी की स्थिति तभी देखने को मिलेगी जब अहम इंडीकेटर अर्निंग्स में तेजी के संकेत दिखाई देंगे। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार ने कहा कि ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में ऑटो जैसे ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील सेक्टरों में धीरे-धीरे खरीदारी आ रही। महंगाई में गिरावट से दरों में कटौती की उम्मीद है।

एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च अक्षय चिंचलकर ने कहा कि निफ्टी कल 25000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। लेकिन जब तक 25,116 का पिछला हाई बना रहेगा,तब तक निफ्टी के 24,462 तक गिरने की थोड़ी संभावना बनी हुआ है। यह स्तर बुल्स और बियर्स दोनों के लिए एक अहम है। अब जब तक निफ्टी 25,116 के ऊपर बना रहेगा तब तक इसमें 25,400-25,600 की ओर बढ़ने की संभावना बनी रहेगी।

रक्षा मंत्री ने 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने के कार्यक्रम को दी मंजूरी, पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप को मिलेगा बढ़ावा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज प्राइम रिसर्च के हेड देवर्ष वकील का कहना है कि निफ्टी 24,500-25,000 के अपने कंसोलीडेशन जोन से निर्णायक रूप से बाहर निकलने में कामयाब रहा है। निफ्टी के लिए 25,207 पर रेजिस्टेंस है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 24,800 के आसपास सपोर्ट दिख रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Tags: #share markets

First Published: May 27, 2025 4:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।