News Image
Money Control

Market Strategy: बाजार की रैली को आपने भी किया है मिस तो अनुज सिंघल से जानें अब बाजार में क्या होनी चाहिए आपकी निवेश स्ट्रैटेजी

Published on 27/06/2025 08:56 AM

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

हमारा सिर्फ एक मकसद है कि रिटेल पैसा कमाए। 1000 अंकों की निफ्टी रैली की थ्योरी सच साबित हुई। हर गिरावट में कहा कि आप लॉन्ग पोजीशन बढ़ाइए। बार-बार कहा- बाजार के बड़े ट्रेंड के साथ रहेंगे, बड़ा पैसा बनेगा। और कल भी जिन्होंने खरीदारी की, कॉल्स ने जबरदस्त पैसा कमाया। बाजार में ऐसे मौके कम मिलते हैं, लेकिन जब मिलें तो आपको चौके और छक्के मारने होंगे। क्विक सिंगल्स और डिफेंस का भी समय आएगा। लेकिन अभी फ्लैट पिच पर कुछ slog overs बाकी हैं। कल तक हमारा नजरिया था कि जुलाई-सितंबर में नया हाई आएगा। अब ये भी संभव है कि हम जुलाई में ही नया हाई बना दें। बड़े शेयरों ने तो अभी चलना शुरू किया है।

जिनके पास लॉन्ग हैं वो क्या करें?

अगर आपने पूरी 1000 प्वाइंट की तेजी खेली है तो बने रहें। अपने ट्रेलिंग स्टॉप लॉस को पिछले दिन के low पर ले आएं। जब तक स्टॉप लॉस के ऊपर हैं, हर गिरावट पर नई पोजिशन add करें। अगर आप BTST या स्विंग ट्रेडर हैं तो आज बुक करें और उसके बाद अगली गिरावट का इंतजार करें। शॉर्ट करने की गलती ना करें। हो सकता है शॉर्ट ट्रेड कभी-कभी चल भी जाए, लेकिन बड़ा पैसा गिरावट में खरीदारी पर ही बनेगा।

जिन्होंने रैली मिस की वो क्या करें?

सबसे पहले यह स्वीकार करें कि गलती हुई है। गलती तभी सुधरेगी जब आप मानेंगे कि गलती हुई है। कोई भी बाजार अगर खराब खबर पर नहीं गिरता, तो वह मजबूत होता है। यहां से लेकर 25,000 तक की किसी भी गिरावट में खरीदारी करें। बैंक, NBFCs, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों की बास्केट बनाएं। चाहें तो कुछ मजबूत IT और फार्मा शेयर भी जोड़ें। बैंक निफ्टी में हर गिरावट पर ETF खरीदें। ऑप्शंस की बजाय पोजिशनल ट्रेड के बारे में सोचें और जो शॉर्ट हैं, वो हवन कराएं और पाप से मुक्ति पाएं। इस बाजार में शॉर्ट करना पाप के बराबर था।

निफ्टी पर रणनीति

अब अगला रजिस्टेंस 25,700 (ऑप्शन राइटर का जोन) पर है। बाजार में आज बड़ी रैली का तीसरा दिन होगा। तीसरे दिन मुनाफावसूली आ सकती है। 25,700 के पास मुनाफावसूली संभव है। 25,700 के ऊपर टिके तो 26,000 का रास्ता खुलेगा। पहला सपोर्ट 25,350-25,400 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,100-25,200 पर है। किसी भी कारण निफ्टी अगर पहले सपोर्ट पर मिले तो लपक लीजिए।

बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

कल तेजी की कमान बैंक निफ्टी ने ही संभाली। बैंक निफ्टी ने इंट्रा-डे और क्लोजिंग बेसिस पर भी all time high लगाया। अब 58,000 का रास्ता खुला है। 56,500 के स्टॉप लॉस के साथ गिरावट पर खरीदारी करें। 56,800-57,000 के जोन में अच्छी एंट्री होगी। शॉर्ट के बारे में ना सोचें। 57,500 पर थोड़ी रजिस्टेंस मिलेगी।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Tags: #share markets

First Published: Jun 27, 2025 8:56 AM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।