News Image
Money Control

Meesho का धमाल, सात दिन और पैसा डबल से भी ज्यादा, फिर बिकवाली की आंधी में 11% टूटा शेयर

Published on 18/12/2025 11:14 AM

Meesho Share Price: मीशो के शेयरों ने आईपीओ निवेशकों को मालामाल कर दिया। लिस्टिंग के बाद अगले दो दिन गिरावट के बाद इसने जो रफ्तार पकड़ी कि महज चार ही कारोबारी दिनों में आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल कर दिया। हालांकि रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद यह टूट गया और 11% से अधिक नीचे आ गया। मुनाफावसूली का दबाव इतना तेज रहा कि निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर अधिक संभल नहीं पाए। फिलहाल बीएसई पर यह 2.87% की गिरावट के साथ ₹210.15 पर है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ के नीचे आ गया। फिलहाल इसका मार्केट कैप ₹94,843.45 करोड़ है।

इंट्रा-डे में मीशो का शेयर उछलकर ₹233.50 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया था जोकि इसके आईपीओ प्राइस ₹111 से 110.36% अपसाइड था। हालांकि ध्यान दें कि अभी मार्केट में इसके अधिक शेयर उपलब्ध नहीं है यानी कि फ्री फ्लोट कम है। अभी इसकी सिर्फ 6% आउटस्टैंडिंग इक्विटी ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध है। इसके शेयरों के लिए एक महीने का लॉक-इन पीरियड 6 जनवरी को खत्म होगा और तब इसका फ्री फ्लोट बढ़ेगा।

Meesho को लेकर क्या है ब्रोकरेज की राय?

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने खरीदारी की रेटिंग के साथ मीशो की कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मीशो एक एसेट-लाइट, नेगेटिव वर्किंग कैपिटल बिजनेस मॉडल पर काम करती है और इस वजह से दूसरी इंटरनेट कंपनियों के मुकाबले इसमें पॉजिटिव कैश फ्लो की संभावना ज्यादा नजर आती है। यूबीएस को उम्मीद है कि देश के टियर 2 और टियर 3 शहरों पर फोकस कंपनी को ग्रोथ का मौका देगा, क्योंकि इन कस्टमर्स के बीच मीशो का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। इन सब बातों को देखते हुए यूबीएस ने इसका टारगेट प्राइस ₹220 फिक्स किया है। ध्यान दें कि यह टारगेट कंपनी पहले ही हासिल कर चुकी है।

Meesho IPO को मिला था शानदार रिस्पांस

मीशो का ₹5,421.20 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 3-5 दिसंबर तक खुला था और ओवरऑल यह 81.76 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस इश्यू के तहत ₹4250 करोड़ के नए शेयर जारी हुए थे। 10 दिसंबर को घरेलू स्टॉक मार्केट में करीब 46% प्रीमियम पर एंट्री के बाद इसके शेयर लिस्टिंग के दिन और ऊपर चढ़ा था और पहले दिन 53% की बढ़त के साथ बंद हुआ था। दो ही दिन बाद 12 दिसंबर को यह लिस्टिंग के बाद के रिकॉर्ड निचले स्तर ₹153.95 तक आ गया था जिससे उबरकर आज 18 दिसंबर को यह ₹233.50 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया था। बता दें कि मीशो एक मल्टी-साइडेड टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म ड्राइविंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जो कंज्यूमर्स, सेलर्स, लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को जोड़ती है।

Meesho IPO Listing: मीशो की प्रीमियम एंट्री, 46% प्रीमियम पर शुरू हुआ ₹111 के शेयरों का सफर, ऐसी है कारोबारी सेहत

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।