Published on 13/05/2025 03:36 PM
MSCI Rebalancing: नुवामा रिसर्च (Nuvama Research) की एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो, पेटीएम (Paytm) और नायका (Nykaa) समेत 14 शेयरों में आने वाले दिनों में करोड़ो डॉलर का विदेशी निवेश आता हुआ दिख सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक, मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशल (MSCI) कल 14 मई को अपने ग्लोबल स्टैंडर्ड और स्मॉलकैप इंडेक्स में बदलाव का ऐलान कर सकती है। नुवामा रिसर्च ने कहा कि इस बदलाव के बाद, पेटीएम (One 97 Communications) और नायका (FSN E-commerce Ventures) के शेयरों को MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है।
नुवामा ने बताया कि इन बदलावों का ऐलान 14 मई को होगा और इंडेक्स पर फ्लो आधारित बदलाव 30 मई से लागू होगा, जबकि रीबैलेंसिंग 3 जून को प्रभावी होगी।
कौन-कौन से शेयर हो सकते हैं शामिल?
नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि मई में होने वाले फेरबदल के दौरान कुल तीन शेयरों- कोरोमंडल इंटरनेशनल, वन 97 कम्युनिकेशन और FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स को MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर थर्मैक्स को इस इंडेक्स से बाहर रखा जा सकता है।
नुवामा ने कहा कि अगर ऐसा होता है, तो कोरोमंडल इंटरनेशनल के शेयरों में 24.9 करोड़ डॉलर, पेटीएम के शेयरों में 21.6 करोड़ डॉलर और नायका के शेयरों में 19.8 करोड़ डॉलर का विदेशी निवेश आ सकता है।
Adani Enterprises पर स्थिति स्पष्ट नहीं
नुवामा ने अपनी पिछली रिपोर्ट में अदाणी एंटरप्राइजेज के भी MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किए जाने की संभावना जताई गई थी। हालांकि अब नुवामा का कहना है कि MSCI शायद इस मामले में फ्री फ्लोट में बदलाव को लेकर हिचकिचा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लेकिन अगर वे इस बदलाव के साथ आगे बढ़ते हैं, यानी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर को इंडेक्स में शामिल करते हैं, तो उसमें करीब 17.5 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है।
नुवामा ने कहा कि MSCI के स्मॉलकैप इंडेक्स में 11 शेयर शामिल हो सकते हैं। इनमें टाटा टेक्नोलॉजीज, हेक्सावेयर, एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (आईजीआई), गोदरेज एग्रोवेट, प्रीमियर एनर्जीज, ऑथम इन्वेस्टमेंट, एक्मे सोलर आदि शामिल हैं।
MSCI स्मॉलकैप इंडेक्स में 11 शेयरों की हो सकती है एंट्री
MSCI के स्मॉलकैप इंडेक्स में 11 शेयर शामिल हो सकते हैं, जिनमें टाटा टेक्नोलॉजीज, हेक्सावेयर, AWL एग्री बिजनेस, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI), गोदरेज एग्रोवेट, प्रीमियर एनर्जीज, ऑथम इन्वेस्टमेंट, एक्मे सोलर आदि शामिल हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि इनमें से टाटा टेक्नोलॉजीज, हेक्सावेयर, प्रीमियर एनर्जीज और AWL एग्री बिजनेस के शेयरों में सबसे अधिक निवेश आने की उम्मीद है, जो प्रत्येक में 1.2 से 1.4 करोड़ डॉलर के बीच होगा।
दूसरी ओर ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स, रोसारी बायोटेक, गुजरात अल्कलीज, ऑर्किड फार्मा और E2E नेटवर्क्स जैसे शेयर इंडेक्स से बाहर हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Share Market Falls: शेयर बाजार इन 3 कारणों से क्रैश, सेंसेक्स 1000 अंकों से अधिक टूटा, शुरू हो गई मुनाफावसूली?
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Tags: #share markets
First Published: May 13, 2025 3:20 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।