Published on 18/09/2025 07:04 PM
Share Markets: भारतीय शेयर बाजार के लिए एक बड़ा अनुमान सामने आया है। ग्लोबल इनवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि निफ्टी आने वाले 12 महीनों में 27,000 के स्तर तक पहुंच सकता है। गोल्डमैन सैक्स के इमर्जिंग मार्केट इक्विटी स्ट्रैटेजिस्ट सुनील कौल ने CNBC-TV18 से बातचीत में कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय शेयर बाजार और ऊपर जाएंगे। हमने 12 महीने के हिसाब से निफ्टी के लिए 27,000 का टारगेट रखा है।"
कौल ने कहा कि निफ्टी 50 के लिए 27,000 का यह स्तर शॉर्ट-टर्म में आएगा, जैसे दिवाली 2025 तक या फिर साल के अंत तक आता है, यह देखना होगा।
कौल ने कहा कि अमेरिका की इकोनॉमी धीमी जरूर हो रही है लेकिन मंदी से बची हुई है। फेडरल रिजर्व इस साल दो और अगले साल भी दो बार ब्याज दरें घटा सकता है। अमेरिकी डॉलर कमजोर हो रहा है और ऐसे में इमर्जिंग बाजारों के लिए पॉलिसी ईजिंग का मौका मिलेगा। इस माहौल से भारत को भी फायदा होगा।
हालांकि उन्होंने साफ किया कि भारतीय सेक्टरों की ग्रोथ समान नहीं है। उन्होंने कहा, “भारत AI स्टोरी का हिस्सा नहीं है। कंजम्प्शन में सुधार दिख रहा है लेकिन क्रेडिट ग्रोथ अभी कमजोर है। आईटी सेक्टर का प्रदर्शन अमेरिका पर निर्भर है और वहां ग्रोथ धीमी है। ऐसे में कंजम्प्शन ही फिलहाल इकलौता चमकता सितारा है, बाकी सेक्टर्स में तेजी आने में समय लगेगा।”
गोल्डमैन सैक्स ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 11% के अर्निंग्स ग्रोथ का अनुमान बरकरार रखा है। कौल का कहना है कि जीएसटी दरों में कटौती के बाद कंजम्प्शन सेक्टर में अर्निंग्स अपग्रेड की संभावना है, जबकि ब्रॉडर मार्केट में बीते एक महीने में कुछ डाउनग्रेड भी हुए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि इस साल अब तक भारत का प्रदर्शन बाकी इमर्जिंग देशों के मुकाबले 20% से ज्यादा कमजोर रहा है, जो पिछले 30 सालों में सबसे बड़ी अंडरपरफॉर्मेंस है। इसके उलट चीन का प्रदर्शन भारत से बेहतर रहा है। कौल ने कहा कि, “भारत का वैल्यूएशन प्रीमियम घटा है। हम अभी भी चीन पर ज्यादा पॉजिटिव हैं, लेकिन भारत को आउटपरफॉर्म करने के लिए बेहतर ग्रोथ और मजबूत अर्निंग्स दिखानी होंगी। खासकर फाइनेंशियल सेक्टर बाजार को ऊपर ले जाने में अहम भूमिका निभा सकता है।”
यह भी पढ़ें- Yes Bank shares: 19% गिर सकता है यस बैंक का शेयर, 11 में से 9 एनालिस्ट ने दी बेचने की सलाह
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।Tags: #share marketsFirst Published: Sep 18, 2025 7:04 PMहिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।