Published on 05/06/2025 11:52 AM
Top 4 Intraday Stocks: वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में रौनक दिख रही है। इंडेक्स करीब 100 प्वाइंट की तेजी के साथ 24750 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी में भी बढ़त नजर आ रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखने को मिली। INDIA VIX लगातार तीसरे दिन फिसलकर 15 के करीब पहुंचा। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने एमएंडएम पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने ट्रेंट पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए इटरनल पर दांव लगाया। जबकि मयुरेश जोशी ने पारस डिफेंस पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः M&M
ashishbahety.com के आशीष बहेती ने M&M के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 3150 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 53 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 60-75 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 40 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Trent Future
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने Trent में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Trent में 5651 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 5670/5805 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 5540 रुपये पर लगाएं।
Top Intraday Calls: बाजार खुलने के तुरंत बाद सात दिग्गजों ने इन 7 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिख सकता है जोरदार एक्शन
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Eternal
Trader & Market Expert अमित सेठ ने Eternal पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Eternal में 254 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 270 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 249 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Paras Defense
Marketsmithindia के मयुरेश जोशी ने मिडकैप सेगमेंट से Paras Defense का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Paras Defense के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1638 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Tags: #share markets
First Published: Jun 05, 2025 11:52 AM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।