News Image
Money Control

Nifty 50 का हिस्सा बनेगा Max Health और Indigo? 'निफ्टी जूनियर' में भी बदलाव की तैयारी

Published on 05/08/2025 12:55 PM

Nifty 50 Stocks: घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एक बार फिर कहा कि घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 इंडेक्स में हेल्थकेयर कंपनी मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) और इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) की एंट्री हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ भारी दिक्कतों से जूझ रहे इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और दोपहिया-तिपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की निफ्टी 50 से विदाई हो सकती है। निफ्टी 50 में स्टॉक्स की एंट्री और विदाई को लेकर कट ऑफ डेट 31 जुलाई तय की गई है और इसे लेकर ऐलान इस महीने के दूसरे हाफ में हो सकता है। बदलाव के बाद निफ्टी 50 नए रूप में 29 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा।

बदलाव से निवेश पर इतना पड़ेगा फर्क

ब्रोकरेज फर्म नुवामा के मुताबिक निफ्टी 50 इंडेक्स में जो बदलाव होंगे, उससे इसमें शामिल होने वाले स्टॉक्स इंडिगो और मैक्स हेल्थकेयर में अच्छा-खास निवेश आ सकता है तो दूसरी तरफ इससे बाहर होने वाले स्टॉक्स हीरो मोटोकॉर्प और इंडसइंड बैंक से निकासी हो सकती है। नुवामा के कैलकुलेशन के मुताबिक इंडिगो में $50.7 करोड़ और मैक्स हेल्थकेयर में $42.3 करोड़ का निवेश आ सकता है तो दूसरी तरफ हीरो मोटोकॉर्प से $25.1 करोड़ और इंडसइंड बैंक से $24.0 करोड़ की निकासी हो सकती है।

किस तरह होता है Nifty के लिए स्टॉक्स का चयन?

निफ्टी 50 में कौन-कौन से स्टॉक्स रहेंगे, इसे लेकर साल में दो बार फैसला होता है। इस पर फैसला 31 जनवरी और 31 जुलाई को समाप्त हुए छह महीने यानी अगस्त से जनवरी और फरवरी से जुलाई के आंकड़ों के आधार पर होता है। इंडेक्स में बदलाव को लेकर जो फैसला होता है, उसे मार्च और सितंबर में लागू किया जाता है। निफ्टी 50 में कौन-से स्टॉक्स शामिल होंगे, इसका फैसला एनएसई छह महीने के औसतन फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर तय होता है। फ्री-फ्लोट मार्केट कैप उन शेयरों की मार्केट वैल्यू है, जो पब्लिकली ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हैं। इसमें प्रमोटर्स की होल्डिंग्स और बाकी रेस्ट्रिक्टेड शेयर शामिल नहीं हैं।

Nifty Next 50 में भी होगा बदलाव?

नुवामा के मुताबिक निफ्टी जूनियर यानी निफ्टी नेक्स्ट 50 में सोलर इंडस्ट्रीज (Solar Industries), मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma), सीमेंस एनर्जी इंडिया (Siemens Energy India), हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) की एंट्री हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी जूनियर ये इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation), स्विगी (Swiggy), डाबर इंडिया (Dabur India), और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (ICICI Prudential Life Insurance) की विदाई हो सकती है।

Paytm Share Price: एक ब्लॉक डील पर पेटीएम के शेयर धड़ाम, लेकिन इस कारण ब्रोकरेज हैं पॉजिटिवTags: #share marketsFirst Published: Aug 05, 2025 12:55 PMहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।