Published on 23/08/2025 03:02 PM
निफ्टी 50 बेंचमार्क इंडेक्स में फेरबदल हो रहा है। एनएसई इंडेक्स सब-कमेटी ने बदलावों को मंजूरी दे दी है और अब ये 30 सितंबर से लागू होंगे। बदलावों के तहत निफ्टी 50 इंडेक्स में मैक्स हेल्थकेयर और इंटरग्लोब एविएशन को शामिल किया जाने वाला है। वहीं इंडसइंड बैंक और हीरो मोटोकॉर्प को इंडेक्स से बाहर किया जाएगा। ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक, निफ्टी 50 में शामिल किए जाने से इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर 53.7 करोड़ डॉलर तक का निवेश आकर्षित कर सकते हैं।
इंटरग्लोब एविएशन का शेयर शुक्रवार, 22 अगस्त को BSE पर 6084.45 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.35 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 6 महीनों में 35 प्रतिशत चढ़ा है। 3 महीनों में इसने 10 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखी है। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने हाल ही में इंडिगो के शेयर के लिए रेटिंग को 'बाय' से घटाकर 'एड' किया है। टारगेट प्राइस 6850 रुपये प्रति शेयर रखा है।
Max Healthcare में आ सकता है कितना निवेश
निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल किए जाने के बाद हेल्थकेयर सर्विसेज प्रोवाइडर मैक्स हेल्थकेयर के शेयरों में 41.2 करोड़ डॉलर तक का निवेश आ सकता है। शेयर 22 अगस्त को BSE पर 1235.10 रुपये पर बंद हुआ। शेयर एक साल में 42 प्रतिशत और 6 महीनों में 22 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.20 लाख करोड़ रुपये है।
दूसरी ओर इंडसइंड बैंक के इंडेक्स से बाहर होने पर इसमें 23 करोड़ डॉलर का आउटफ्लो दिख सकता है। यह शेयर 6 महीनों में 27 प्रतिशत और एक साल में 45 प्रतिशत नीचे आया है। हीरो मोटोकॉर्प के निफ्टी 50 से बाहर होने से इसमें 60 करोड़ डॉलर का आउटफ्लो देखा जा सकता है। यह शेयर यह शेयर 6 महीनों में 30 प्रतिशत और एक महीने में 15 प्रतिशत चढ़ा है।
इन इंडेक्सेज में भी होंगे बदलाव
निफ्टी 50 के अलावा निफ्टी 100, निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी 500, निफ्टी मिडकैप एंड स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बदलाव हो रहे हैं। निफ्टी 100 से डाबर इंडिया लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, इंडसइंड बैंक और स्विगी बाहर हो जाएंगे। इनकी जगह हिंदुस्तान जिंक, मैक्स हेल्थकेयर, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, सीमेंस एनर्जी इंडिया और सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया की इंडेक्स में एंट्री होगी।
निफ्टी नेक्स्ट 50 से इंडिगो बाहर होगी और हिंदुस्तान जिंक, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, सीमेंस एनर्जी इंडिया और सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया शामिल किए जाएंगे। निफ्टी 500 से 18 कंपनियां बाहर होंगी, जिनमें GNFC, GPPL, जस्ट डायल, KNR कंस्ट्रक्शंस, रेमंड, तानला प्लेटफॉर्म्स और वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड शामिल हैं। दूसरी ओर आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड, एजिस वोपैक टर्मिनल्स, एथर एनर्जी, ITC होटल्स और सीमेंस एनर्जी इंडिया की एंट्री होगी।
JSW Steel को झटका, 2024 में ही बंद हुए ब्लॉक के लिए ओडिशा सरकार ने भेजा ₹1473 करोड़ का नोटिस
निफ्टी 50 में साल में दो बार बदलाव
NSE की ओर से निफ्टी 50 बेंचमार्क इंडेक्स में साल में दो बार, मार्च और सितंबर में बदलाव किए जाते हैं। ये बदलाव पिछले 6 महीनों के एवरेज फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के बेसिस पर होते हैं। इंडेक्स में बदलावों के बाद इसे ट्रैक करने वाले ETF और म्यूचुअल फंड भी नए इंडेक्स कंपोजिशन के साथ तालमेल बिठाने के लिए अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करते हैं। इस साल मार्च में जब निफ्टी 50 में बदलाव हुए थे तो इंडेक्स में जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने एंट्री की थी। वहीं BPCL और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को बाहर किया गया था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।Tags: #share marketsFirst Published: Aug 23, 2025 3:02 PMहिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।