News Image
Money Control

Nifty Outlook: 19 सितंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन-से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Published on 18/09/2025 07:03 PM

Nifty Outlook: शेयर मार्केट ने गुरुवार को लगातार तीसरे दिन मजबूती दिखाई। निफ्टी 25,400 के ऊपर बंद हुआ, जो 9 जुलाई के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। यह तेजी अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 25 बेसिस प्वाइंट की रेट कट (4-4.25% तक) और इस साल दो और कटौती के संकेत के बाद आई।

इंडेक्स 111 अंकों की गैप-अप ओपनिंग के साथ शुरू हुआ। शुरुआती और मध्य सत्र में यह रेंज-बाउंड रहा। बीच में थोड़ी कमजोरी दिखी, लेकिन आखिरी घंटों में जोरदार रिकवरी हुई। निफ्टी दिन के ऊपरी स्तरों के करीब 93 अंक चढ़कर 25,424 पर बंद हुआ। निफ्टी ने पिछले 14 में से 12 सत्रों में तेजी दिखाई है।

अब शुक्रवार 19 सितंबर को निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन-कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि गुरुवार को बाजार में क्या खास हुआ।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

दिन के टॉप गेनर्स में Eternal, HDFC Life और Sun Pharma रहे। वहीं, Coal India, Bajaj Finance और Trent सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे।

सेक्टर्स का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। फार्मा, हेल्थकेयर और आईटी सेक्टर में बढ़त रही। वहीं मीडिया, पीएसयू बैंक, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर हल्की गिरावट में बंद हुए।

ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी बनी रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.38% चढ़ा और निफ्टी स्मॉलकैप 100 0.29% ऊपर रहा। दोनों इंडेक्स लगातार 10वें सत्र में तेजी के साथ बंद हुए।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि धीरे-धीरे ऊपर जाने का ट्रेंड जारी रह सकता है। निकट भविष्य में टैरिफ से जुड़े फैसले मार्केट सेंटिमेंट को दिशा देंगे।

HDFC सिक्योरिटीज के नंदीश शाह का कहना है कि निफ्टी अभी भी अपट्रेंड में है। इसके लिए तुरंत सपोर्ट 25,250 पर दिख रहा है, जबकि रेसिस्टेंस 25,550–25,670 के बीच है।

शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव

LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे के मुताबिक, निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है। सपोर्ट 25,300–25,150 पर है, जबकि रेसिस्टेंस 25,500 पर है। अगर निफ्टी इस स्तर के ऊपर निकलता है, तो इसमें तेजी आ सकती है और यह 26,000 तक जा सकता है।

सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन का कहना है कि टेक्निकल सेटअप मजबूत है। मोमेंटम इंडिकेटर्स भी बुलिश क्रॉसओवर दिखा रहे हैं। उनका अनुमान है कि निफ्टी 25,650 तक टेस्ट कर सकता है और इसके लिए ‘बाय ऑन डिप्स’ स्ट्रैटेजी अपनाना बेहतर रहेगा।

Eternal share Price: गोल्डमैन सैक्स ने बढ़ाया टारगेट, नई ऊंचाई पर पहुंचा जोमैटो की पेरेंट कंपनी का स्टॉक

बैंक निफ्टी की चाल

बैंक निफ्टी ने भी गुरुवार को मजबूती जारी रखी। दिन के निचले स्तर से रिकवर करते हुए यह 55,700 के ऊपर बंद हुआ। यह लगातार 12वां सत्र है जब बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी बनी रही है।

SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि आगे 56,000–56,100 का जोन इंडेक्स के लिए अहम रेजिस्टेंस रहेगा। अगर यह स्तर पार हो जाता है, तो इंडेक्स तेजी से 56,600 और उसके बाद 57,000 तक पहुंच सकता है। वहीं, नीचे की तरफ 55,400–55,300 का स्तर मजबूत सपोर्ट का काम करेगा।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।Tags: #share marketsFirst Published: Sep 18, 2025 7:03 PMहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।