Published on 28/05/2025 08:39 AM
Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24871-24923 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24991-25034/25103 पर है। वहीं पहला बेस 24679-24741 पर है जबकि बड़ा बेस 24589 (20 DEMA)/24590-24632 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल इंडेक्स पहले रजिस्टेंस और दूसरे बेस के बीच था लेकिन volatility ट्रेड करने वाली नहीं थी। DIIs ने कैश में खरीदारी की लेकिन FIIs ने जोरदार शॉर्ट बनाए, अब नेट शॉर्ट 67419 कॉन्ट्रैक्ट रहा। 24800-24900 कॉल राइटर्स का जोन, 25000-25100 पर पर भी भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली।
उन्होंने कहा कि ऊपरी स्तरों से गिरावट जारी है, निचले स्तरों से खरीदारी के लिए सपोर्ट मिल रहा है। अमेरिकी बाजार से हैंडओवर अच्छा, गैप-अप का पीछा नहीं करें, लेवल बेस्ड ट्रेड करें। रजिस्टेंस-1 के ऊपर टिका तो ऊपर 24991-25024 संभव है, 25034 के ऊपर 25103 मिलेगा। बेस-1 और कल की क्लोजिंग स्तर बचा रहा तो गिरावट में खरीदारी की स्ट्रैटेजी काम करेगी। 24679 (20 DEMA) से 24589-24550 तक की गिरावट संभव है । अभी डाटा के मुताबिक 25103-24589 के आगे कुछ भी कहना मुश्किल है।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 55634-55847 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55978-56088/56221 पर है। वहीं पहला बेस 54823-55061 पर है जबकि बड़ा बेस 54552-54674 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने निफ्टी बैंक भी टूटा, 55500 पुट राइटर्स फंसे लेकिन दूसरे बेस से खरीदारी आई। इस सीरीज में रिस्क लेने वाले 55000/54900-55100 पर खरीदारी करने वाले पैसा बना रहे हैं। 55500/55000 जोन में भारी पुट राइटिंग देखने को मिली। 55800-55900-56000 पर कॉल राइटर्स का कब्जा है।
वीरेंद्र कुमार के मुताबिक 55000 पुट राइटर्स को देखते हुए पहले बेस तक की गिरावट को खरीदें। 55847-55978-56088 पर लॉन्ग सौदों को चेक करें, पार नहीं हो तो मुनाफा भी बुक करें। चार्ट पर निफ्टी बैंक काफी मजबूत, 56088 अहम स्तर है। 56088 के ऊपर 56221-56477-56681 का रास्ता खुलेगा, लेकिन FIIs खरीदारी की जरूरत होगी।
Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, फ्लैट हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Tags: #share markets
First Published: May 28, 2025 8:39 AM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।