News Image
Money Control

Nifty Strategy for Today: निफ्टी- बैंक निफ्टी के लिए आज इन लेवल्स पर दें ध्यान, मिलेगा मुनाफा

Published on 15/07/2025 08:05 AM

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25163-25210(20DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25253-25311(10DEMA) पर है। वहीं पहला बेस 24944 (PUT/10WEMA)-25041 पर है जबकि बड़ा बेस 24873-24900(50DEMA पर है।

कल बेस-1 की ओर शॉर्ट ट्रेड मिला। बेस-1 से कॉल राइटर्स जोन की ओर कमजोर बुलबैक मिला। FIIs की कैश में बिकवाली जारी, इंडेक्स शॉर्ट में बड़ा उछाल देखने को मिला। नेट शॉर्ट्स अब 1.21 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स पर रहा। FIIs के कुछ पुट राइटिंग से 25000 जोन बचने के संकेत है। बैंक निफ्टी कुछ मजबूत, स्टॉक्स में लॉन्ग, इंडेक्स कमजोर है।

25200-25300-25400-25500 पर कॉल राइटर्स का जोन पर है । 25100-25000 पर पुट राइटर्स का जोन पर है। रजिस्टेंस-1 के नीचें बेचें/उछाल में बेचें जबकि रजिस्टेंस-1 (25210) के ऊपर थोड़ा अपस्विंग मुमकिन है। रजिस्टेंस-1 के ऊपर 10DEMA (रजिस्टेंस-2) भी संभव है। रजिस्टेंस-1 के नीचे बेचें/उछाल में बेचें। बेस-1 टार्गेट और शॉर्ट कवर का जोन होगा, काफी अहम है। बेस-1 के नीचे टूटा तो 24900/24863 (50DEMA) दिखेगा।

बैंक निफ्टी पर राय

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 56928-57119 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57273-57441/57567 पर है। वहीं पहला बेस 56509-56633 पर है जबकि बड़ा बेस 56115(10WEMA)-56311 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल बिकवाली और उछाल में बिकवाली कारगर रही। लेकिन बेस-1 (20DEMA) पर कुछ सपोर्ट मिल रहा है। प्राइवेट बैंकों पर दबाव लेकिन नतीजों से पहले अहम एवरेजेज होल्ड कर रहे हैं। ऑप्शन के आंकड़ों में कोई बदलाव नहीं है। 56000 पर अभी भी पुट का प्लेंसमेंट, 57000 पर कॉल देखने को मिला।

जब तक रजिस्टेंस-1(कॉल राइटर्स जोन) पार नहीं कर रहा है बेस-1 के लिए बेचें। बेस-1 काफी अहम, रजिस्टेंस-1 की ओर पुलबैक मुमकिन, इसी हिसाब से ट्रेड लें। बेस-1 (20DEMA+पुट राइटर्स) टूटा तो 10WEMA (बेस-2) दिखेगा। 57119 के ऊपर स्विंग में 57273-57441 का जोन संभव है।

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी से मिल रहा संकेत, फ्लैट हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।Tags: #share marketsFirst Published: Jul 15, 2025 8:04 AMहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।