News Image
Money Control

Nifty trade setup: 5 अगस्त को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Published on 04/08/2025 10:36 PM

Nifty trade setup: पिछले हफ्ते के भारी बिकवाली और टैरिफ को लेकर जारी चिंताओं के बाद इस हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए राहत लेकर आई। गिफ्ट निफ्टी से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते सोमवार को बाजार मजबूती के साथ खुला। निफ्टी 50 इंडेक्स में पूरे दिन कमजोरी के कोई खास संकेत नहीं दिखे। अंत में निफ्टी 157 अंकों की तेजी के साथ 24,722 पर बंद हुआ।

मंगलवार, 5 अगस्त को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी और कौन-से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, पहले जान लेते हैं कि सोमवार को बाजार में क्या खास हुआ और मंगलवार को किन फैक्टर पर नजर रहेगी।

हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील बड़े गेनर

हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील और अदाणी पोर्ट्स निफ्टी में सबसे अच्छे प्रदर्शन वाले शेयरों में रहे। वहीं पावर ग्रिड, HDFC बैंक और ओएनजीसी जैसे स्टॉक्स में कमजोरी रही और ये दिन के सबसे बड़े लूजर्स रहे।

बाजार की मजबूती का संकेत यह भी रहा कि FMCG को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। खासकर मेटल, रियल्टी, ऑटो और आईटी सेक्टर में दमदार खरीदारी दिखी।

ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी ज्यादा थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.40% और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 1.27% की उछाल के साथ बंद हुए।

बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर नजर

आगे बाजार की नजर मंगलवार को आने वाले तिमाही नतीजों पर रहेगी, जिसमें अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, बर्जर पेंट्स, भारती हेक्साकॉम, ब्रिटानिया, कैस्ट्रोल इंडिया और KPI ग्रीन एनर्जी शामिल हैं।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

HDFC Securities के नंदीश शाह का कहना है कि निफ्टी लगातार 100-डे DEMA पर सपोर्ट ले रहा है। सोमवार की मजबूत क्लोजिंग ने उम्मीद जगाई है कि यहां से एक मजबूत पुलबैक रैली हो सकती है। उन्होंने 24,535 को अहम सपोर्ट और 24,900 के पास 50-डे DEMA को प्रमुख रेजिस्टेंस बताया।

ऊपर की तरफ कई रेजिस्टेंस

Angel One के राजेश भोसले के मुताबिक, 24,600-24,500 का जोन अभी भी अहम सपोर्ट बना हुआ है और जब तक यह कायम है, बुल्स की वापसी मुमकिन है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बाजार अभी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है और ऊपर की तरफ कई रेजिस्टेंस दिख सकते हैं। निकट भविष्य में 24,850-24,950 का जोन रेजिस्टेंस के रूप में देखा जा रहा है।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का मानना है कि सोमवार को 24,535 पर नया लोअर बॉटम बनने के बाद अब बाजार 24,850-24,900 के बीच एक नया लोअर टॉप बना सकता है, जो शॉर्ट टर्म में 'सेल ऑन राइज' का मौका होगा।

यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: मंगलवार 5 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।Tags: #share marketsFirst Published: Aug 04, 2025 10:36 PMहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।