News Image
Money Control

NSDL के शेयर 6 अगस्त को लिस्ट होंगे, आपको कितनी लिस्टिंग गेंस हो सकती है?

Published on 05/08/2025 01:22 PM

एनएसडीएल के शेयर 6 अगस्त को लिस्ट होंगे। कंपनी के आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों की नजरें इसकी लिस्टिंग पर लगी हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी का शेयर करीब 12-15 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। कंपनी ने 800 रुपये प्रति शेयर के रेट से इनवेस्टर्स को शेयर एलॉट किए हैं। 5 अगस्त को अनलिस्टेड मार्केट में शेयर में 124 रुपये प्रीमियम पर कारोबार हो रहा था।

12-15 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है लिस्टिंग

ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेतों के आधार पर NSDL के शेयरों की लिस्टिंग 15.50 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का स्ट्रॉन्ग रिस्पॉन्स मिला था। मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का मानना है कि एनएसडीएल के शेयरों की लिस्टिंग 12-15 फीसदी या इससे ज्यादा प्रीमियम पर हो सकती है। काफी कुछ 6 अगस्त को स्टॉक मार्केट्स के सेंटिमेंट पर निर्भर करेगा।

लंबी अवधि के इनवेस्टमेंट के लिए भी बेहतर

लिस्टिंग गेंस के अलावा एनएसडीएल का स्टॉक लंबी अवधि के निवेशकों के लिए भी अच्छा है। इंडियन कैपिटल मार्केट्स में इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है। यह एनएसडीएल के लिए पॉजिटिव है। इसलिए तापसे का कहना है कि जिन निवेशकों को एनएसडीएल के आईपीओ में शेयर एलॉट हुए हैं, उन्हें इस शेयर को अपने पास बनाए रखना चाहिए। ऐसे लोग जिन्हें शेयर एलॉट नहीं हुए हैं, वे लिस्टिंग के बाद इस स्टॉक में गिरावट का इंतजार कर सकते हैं। गिरावट आने पर खरीदारी कर सकते हैं।

आईपीओ को इनवेस्टर्स का अच्छा रिस्पॉन्स 

पिछले कई हफ्तों से मार्केट में सेंटिमेंट कमजोर है। इसके बावजूद एनएसडीएल के आईपीओ को इनवेस्टर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। आईपीओ में क्वालिफायड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) और नॉन-इंस्टीट्यूशन इनवेस्टर्स (NIIs) का काफी अच्छा पार्टिसिपेशन देखने को मिला था। रिटेल पार्टिसिपेशन भी हाल में आए दूसरे आईपीओ के मुकाबले अच्छा था।

यह भी पढ़ें: Highway Infra IPO: पहले ही दिन 6 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP से मिल रहे शानदार संकेत, जानिए निवेश करें या नहीं?

41 गुना सब्सक्राइब हुआ था यह इश्यू

4,011 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 41.01 गुना सब्सक्राइब हुआ था। तापसे का कहना है कि जिस तरह का रिस्पॉन्स आईपीओ को मिला था, वह लंबी अवधि के निवेश के लिहाज से सही था। इसकी वजह यह है कि इंडियन डिपॉजिटरी ईकोसिस्टम में एनएडीएल की पोजीशन काफी मजबूत है। इंस्टीट्यूशनल सेगमेंट में यह सबसे स्ट्रॉन्ग है। यह आईपीओ 30 जुलाई को खुला था और 1 अगस्त को बंद हो गया था। इसका प्राइस बैंड 760-800 रुपये था।Tags: #IPO #share marketsFirst Published: Aug 05, 2025 1:13 PMहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।