News Image
Money Control

Ola Share price : भाविश अग्रवाल की हिस्सा बिक्री से  निवेशकों का भरोसा डगमगा, अब क्या करें?

Published on 18/12/2025 01:20 PM

Ola Share price : फाउंडर भाविश अग्रवाल की हिस्सा बिक्री से ओला के निवेशकों का भरोसा डगमगा गया है। 1 साल में ये शेयर 67 परसेंट टूटा है। कभी टू-व्हीलर EV सेगमेंट में लीडर रहे ओला का मार्केट शेयर अब सिंगल डिजिट में पहुंच गया है। ओला इलेक्ट्रिक के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने फिर कंपनी के 4 करोड़ 20 लाख शेयर बेचे हैं। 2 दिनों में उन्होंने 234 करोड़ रुपए के शेयर (1.5% हिस्सा) बेचे हैं। कंपनी का कहना है कि बिक्री से मिले रकम का इस्तेमाल 260 करोड़ रुपए के लोन को चुकाने में होगा।

S&P ग्लोबल ने पेरेंट एंटिटी ANI Tech को किया डाउनग्रेड

ओला इलेक्ट्रिक में रिटर्न की बात करें तो 1 महीने में ये शेयर 25 फीसदी और 1 साल में 67 फीसदी टूटा है। यह शेयर रिकॉर्ड निचले स्तर पर दिख रहा है। प्रोमोटर भाविश अग्रवाल की बिकवाली जारी है। इन्होंने 2 दिन में 6.82 करोड़ शेयर 234 करोड़ रुपए में बेचे हैं। ओपन मार्केट में हिस्सा बेचना चिंता का विषय है। इस बीच S&P ग्लोबल ने पेरेंट एंटिटी ANI Tech को डाउनग्रेड किया है। S&P ग्लोबल ने इसकी रेटिंग CCC+ से घटाकर CCC- कर दी है और ऑउटलुक निगेटिव कर दिया है। ओला कैब्स में लगातार हो रहे घाटे से इसे डाउनग्रेड किया गया है। टू-व्हीलर EV सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर लगातार घट रहा है। कंपनी टू-व्हीलर EV में मार्केट लीडर थी। कंपनी का मार्केट शेयर सिंगल डिजिट में पहुंच गया है।

ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर

अगस्त में टू-व्हीलर EV में कंपनी का मार्केट शेयर 18 फीसदी था जो सितंबर में घटकर 13 फीसदी पर आ गया। वहीं, अक्टूबर में कंपनी का मार्केट शेयर 12 फीसदी था जो नवंबर में घट कर 7 फीसदी पर आ गया।

TCS Share price : टीसीएस ने डिजिटल सर्विस से AI बेस्ट कंपनी बनने का इरादा किया जाहिर, 1.5% भागा शेयर

ओला पर सीएनबीसी-आवाज के अनुज सिंघल की राय

अनुज सिंघल का कहना है कि कुछ लोग कह रहे हैं कि ये बिकवाली अच्छी खबर है। लेकिन सवाल ये है कि मार्जिन कॉल ट्रिगर होना कैसे अच्छी खबर हो सकती है? कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि भारत में कोई क्यों entrepreneur बनेगा। यहां अगर कोई entrepreneur नाकाम हो तो उसकी ट्रोलिंग हो जाती है। ये दोनों मामले अलग हैं और इन्हें ना जोड़ा ना जाए।

निजी तौर पर एक कामयाब entrepreneur बनने की कोशिशों के लिए भाविष अग्रवाल का सम्मान करना चाहिए। लेकिन बात साफ है कि शेयर ने लोगों का पैसा डुबाया है। एक निवेशक को ये कॉल लेनी होती है कि उसका पैसा बनेगा या डूबेगा। अगर आप किसी रिस्की बिजनेस में निवेश निवेश करते हैं तो कुछ सोच समझकर करें।

120 रुपए पर आपको 300-500 रुपए के सपने दिखाए गए थे। आज वही लोग कह रहे हैं कि हमारी तो शेयर से बचे की सलाह थी। लेकिन 120 रुपए पर अगर आपक पैसा गाया तो वो रिस्क आप का था। आप कहीं भी निवेश करें, एक स्टॉप लॉस जरूर रखें। क्योंकि आपका सलाहकार बड़े आराम से पलट सकता है, लेकिन पैसा तो आपका गया ना!

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लेंहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।